Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

डॉ विपिन शर्मा बने मुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त, कोकण विभाग के डिविजनल कमिश्नर पी वेलारासू का एमआईडीसी में तबादला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त रहे डॉ सुधाकर शिंदे के तबादले से रिक्त जगह पर महाराष्ट्र के आईएएस और एमआईडीसी के मुख्य अधिकारी डॉ विपिन शर्मा को मुंबई महानगरपालिका का अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है. इसी तरह मुंबई महानगरपालिका अतिरिक्त आयुक्त पद से ट्रांसफर कर कोकण विभाग का डिविजनल कमिश्नर के पद पर भेजे गए पी वेलारासू का तबादला एमआईडीसी के मुख्य अधिकारी पद पर किया गया है. (Dr Vipin Sharma New Additional Commissioner of Mumbai Municipal Corporation, Divisional Commissioner of Konkan Division P Velrasu transferred to MIDC) 

पी वेलारासू का मुंबई मनपा से 18 मार्च को तबादला कमिश्नर कोकण विभाग पद पर किया गया था. पांच महीने बाद एक बार फिर उनका ट्रांसफर एमआईडीसी में कर दिया गया है. एमआईडीसी के मुख्य अधिकारी डॉ विपिन शर्मा का तबादला अतिरिक्त आयुक्त मुंबई मनपा में किया गया है. डॉ सुधाकर शिंदे का 31 जुलाई को मनपा से ट्रांसफर कर उनके मूल कैडर राजस्व में भेज दिया गया है. वे पिछले 9 साल से प्रतिनियुक्ति पर थे.

मनपा में 6 आईएनएस अधिकारियों का पोस्ट है. डॉ सुधाकर शिंदे के जाने के बाद एक महीने से मनपा स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पद की जिम्मेदारी युवा आईएएस अभिजीत बांगर को दी गई थी. बांगर के पास मनपा का अहम विभाग प्रोजेक्ट पहले से था. मनपा आयुक्त डॉ भूषण गगरानी ने सुधाकर शिंदे से रिक्त हुए विभागों का प्रभार तीन आईएएस अधिकारियों डॉ अमित सैनी, डॉ अश्विनी जोशी और अभिजीत बांगर में विभाजित कर दिया था. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि डॉ विपिन शर्मा को मनपा में कौनसी जिम्मेदारी दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button