Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
अजान के समय लाउड स्पीकर पर बजाया गाना
पुलिस सब इंस्पेक्टर पर दर्ज हुआ केस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मस्जिदों पर अवैध रूप से लगे लाउड स्पीकर को लेकर चल रहा विवाद में अब पुलिस भी कूद पड़ी है. अजान के समय लाउड स्पीकर पर गाने बजाने के आरोप में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर पर सातारा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. सब इंस्पेक्टर रेलवे पुलिस में कार्यरत है. पुलिस अधिकारी का नाम किशोर मलकूनाईक बताया जा रहा है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष ने महाराष्ट्र सरकार को 3 मई तक मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर उतारने का अल्टिमेटम दिया है. नहीं तो उसके बाद मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर पर आरोप है कि उनके घर के पीछे मस्जिद में अजान चल रही थी तभी मस्जिद की दिशा में लाउड स्पीकर पर तेज आवाज में गाना बजाने लगे. इससे दो धर्मो के बीच विवाद हो सकता था. इसलिए मामला दर्ज किया गया है.सातारा पुलिस ने यह जानकारी दी है.पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है.
लाउड स्पीकर पर सर्वदलीय बैठक नहीं गये राज
लाउड स्पीकर पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. उस बैठक में विधानसभा में विपक्ष के देवेंद्र फडणवीस और नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे नहीं गये. बैठक के बाद गृहमंत्री ने कहा कि लाउड स्पीकर पर राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगी. मनसे का कहना है कि महाविकास आघाड़ी जब लाउड स्पीकर पर कार्रवाई नहीं करेगी तो दिखावे के लिए यह बैठक बुलाई गई थी.