Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

लटके का इस्तीफा स्वीकार कर रहे हो या नहीं

हाईकोर्ट की बीएमसी को फटकार, 2.30 बजे तक करो सूचित

मुंबई. बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High court  Are you accepting the resignation letter or not?)  ने गुरुवार दोपहर ॠतुजा लटके की  याचिका पर सुनवाई करते हुए सख्त लहजे में बीएमसी से पूछा कि तुम इस्तीफा स्वीकार करते हो या नहीं 2.30 बजे तक हमें इसकी सूचना दो. ॠतुजा लटके अंधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे समूह) की उम्मीदवार हैं लेकिन बीएमसी द्वारा इस्तीफा स्वीकार नहीं किए जाने के कारण चुनाव लड़ना संदिग्ध हो गया है.
 अर्जेंट याचिका जस्टिस नितिन जमादार की पीठ में आई है. जस्टिस जामदार ने मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को जवाब देने के लिए एक घंटे का समय दिया है. हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि आप इस्तीफा स्वीकार करेंगे या नहीं, दोपहर 2.30 बजे बताएं.ऐसे में अब सबकी निगाहें  हाईकोर्ट के इस निर्णय पर टिकी हैं.  इस पर भी कि इकबाल सिंह चहल का क्या रुख  होता है.
इससे पहले ॠतुजा लटके के वकील विश्वजीत सावंत ने कोर्ट में जोरदार दलील दी थी. रमेश लटके के निधन के बाद ऋतुजा लटके पार्टी के आदेश पर चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने 27 सितंबर और 3 अक्टूबर को इस्तीफा दिया था. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी मुंबई महानगरपालिका ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया. ॠतुजा लटके पर नगर पालिका का कोई बकाया नहीं है. साथ ही लटके ने नोटिस अवधि के दौरान 67 हजार रुपए का वेतन नगर पालिका के पास जमा करा दिया है. संयुक्त आयुक्त ॠतुजा लटके के पद से किसी कर्मचारी के इस्तीफे को मंजूरी दे सकता है. हालांकि मामले को मनपा आयुक्त के पास ले जाया गया है और अभी तक लटके के इस्तीफे को मंजूरी नहीं मिली है. लटके ने सभी कानूनी प्रक्रियाएं समय से पूरी कर ली हैं. उसके बाद भी मनपा आयुक्त ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. अधिवक्ता विश्वजीत सावंत ने तर्क दिया कि राजनीतिक दबाव के कारण ॠतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया.
    नामांकन में बचे 24 घंटे , पटेल ने नहीं भरा पर्चा 
अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. इस चुनाव में शुरुआत में बीजेपी के मुरजी पटेल (Murji Patel) का नाम सबसे आगे था. मुरजी पटेल ने भी निर्वाचन क्षेत्र में जोरदार प्रचार शुरू किया था. लेकिन, पिछले दो दिनों से शिंदे गुट (EknathSinde Faction) अंधेरी उपचुनाव में उम्मीदवार उतारने के संकेत दे रहा है. इसलिए मुरजी पटेल की उम्मीदवारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में असमंजस का माहौल है. आज मुरजी पटेल को नामांकन दाखिल करने जाना था लेकिन उन्होंने टाल दिया. भाजपा सूत्रों के अनुसार इस सीट पर बालासाहेब की शिवसेना का उम्मीदवार उतारा जाएगा.

Related Articles

Back to top button