मुंबई में पालतू जानवरों का कराना होगा रजिस्ट्रेशन, विभिन्न संगठनों की मदद से मनपा शुरू करेगी विशेष अभियान
मनपा की टीम घर-घर जाकर करेगी सर्वे

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका (BMC) महानगर के पालतू (pets Ragistration) जानवरों का रजिस्ट्रेशन के साथ उनका टीकाकरण (Rabies Vaccine) करने के लिए घर घर जाकर सर्वे करने का अभियान चलाएगी. मनपा यह कार्य जेमैक्स टेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड एनजीओ के सहयोग से करेगी. इस अभियान के अंतर्गत मनपा कर्मचारियों की टीम शहर के विभिन्न फ्लैटों, बंगलों, सोसायटियों के नागरिकों के स्वामित्व वाले पालतू जानवरों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए घर घर जाएगी. मनपा ने मुंबई के नागरिकों से इस अभियान में भाग लेने और कर्मचारियों के साथ सहयोग करने की अपील की है. (Pets will have to be registered in Mumbai, Municipal Corporation will start a special campaign with the help of various organizations)
मुंबईकरों की भागीदारी अहम
पालतू जानवरों के स्वस्थ जीवन और रेबीज और लेप्टोस्पायरोसिस जैसी बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए मुंबईकरों को मनपा ने सहयोग करने की अपील की है. जिसके घरों में पालतू जानवर हैं नीचे दिए गए लिंक पर https://www.pets-survey.org/bm पर पंजीकृत करने का आवाहन किया है.