Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

अनिल परब के रिसोर्ट पर चलेगा हथौड़ा

केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने दिया आदेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीब अनिल परब (Anil Parab Resort) के रिसोर्ट पर हथौड़ा चलने वाला है. केंद सरकार  के पर्यावरण मंत्रालय ने दापोली समुद्र के किनारे बने इस रिसोर्ट को तत्काल तोड़ने का आदेश जारी किया है. परब का दापोली समुद्र के किनारे पर साई एन एक्स और सी क्रौंच   रिसोर्ट हैं. बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirti Somaya) ने रिसोर्ट को अवैध बताते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिख कर कार्रवाई करने की मांग की थी.
 31 जनवरी को केंद्र सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने आदेश दिया है कि समुद्र के किनारे बनाया गया रिसोर्ट सीआरजेड नियमों का उल्लंघन कर बनाया गया है. उसे तत्काल प्रभाव से तोड़ा जाए. आदेश में कहा गया है कि 1986 पर्यावरण कानून की धारा 5 के अंतर्गत रिसोर्ट को तोड़ कर पहले के जैसा था वैसा किया जाए.
पर्यावरण कानून का उल्लंघन कर बनाए गए रिसोर्ट के कारण पर्यावरण को क्षति पहुंची है. पर्यावरण कानून की धारा 15 और 19 के तहत कार्रवाई करने के साथ पर्यावरण के मालिक पर भी एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. आदेश का पालन करने की जिम्मेदारी पर्यावरण मंत्रालय के विभागीय निदेशक नागपुर को दी गई है.
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी सचिव मिलिंद नार्वेकर ने भी ऐसे ही अवैध निर्माण कर बंगला बनाया था. उद्धव ठाकरे सरकार में परिवहन मंत्री अनिल परब ने भी अवैध रीसोर्ट बनाया है.  नार्वेकर का बंगला तोड़ दिया गया अब परब के रिसोर्ट पर भी हथौड़ा चलने वाला है.
 सोमैया ने कहा कि ठाकरे सरकार के सभी घोटालेबाज मंत्री और नेताओं पर ऐसे ही कार्रवाई होती रहेगी. जेल भी जाना पड़ेगा.

Related Articles

Back to top button