Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई के मानखुर्द में इमारत का हिस्सा गिरा, दो घायल

मंगलवार को बारिश की तीव्रता कम

29 जगहों पर गिरे पेड़
 आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में सोमवार शाम से हवा के साथ  हो रही तेज बारिश के कारण मानखुर्द में घर का मेहराब गिर गया जिसमें दो लोग (Part of building collapses in Mumbai’s Mankhurd, two injured) घायल हो गए.  पिछले 36 घंटों में, मुंबई शहर में 57.00 मिमी बारिश दर्ज की गई है, पूर्वी उपनगरों में 83.72 मिमी और पश्चिमी उपनगर में 108.40 मिमी बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश के दौरान 29 जगहों पर पेड़ और शाखाएं गिरने की घटनाएं हुई हैं.
सोमवार शाम मानखुर्द के लल्लूभाई कंपाउंड में इमारत के मेहराब का एक हिस्सा अचानक गिरने से दो लोग घायल हो गए. इस घटना में घायल हुए लोगों के नाम देवराज कुप्पन (48) और अमोल गजधन (43) हैं. उसका इलाज मानखुर्द के ही शताब्दी अस्पताल में किया जा रहा है.
इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मुंबई शहर और उपनगरों में मध्यम, भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी के जताए गए अनुमान के अनुसार मंगलवार को  बारिश की तीव्रता कम रही. इससे मुंबई के निचले इलाकों में कहीं भी जलजमाव नहीं हुआ. ट्रैफिक निर्बाध गति से चलता रहा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के ऑरेंज एलर्ट जारी किया है.

Related Articles

Back to top button