Breaking Newsउत्तरी गोवावाराणसी

बीजेपी ने 295 उम्मीदवारों में 56 का काटा टिकट

टिकट कटने के ड़र से ही भाग गए थे स्वामी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Up Election 2022:लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 295 उम्मीदवारों (295 Condidate)के नाम घोषित कर चुकी है जिसमें 56 विधायकों 56 mla,s) का टिकट काट चुकी है. उनके स्थान पर नये उम्मीदवारों को मौका दिया गया है. शुक्रवार को बीजेपी ने  91 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. 56 विधायकों का टिकट कटना भाजपा का यह फैसला चौंकाने वाला था.
बीजेपी ने अब तक जितने टिकट काटे हैं उनमें सबसे अधिक गोरखपुर मंडल में 11 विधायकों के टिकट काटे हैं. जबकि 15 नये चेहरों को मैदान में उतारा है. पिछली बार जिन 4 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार हार गये थे,वहां भी उनकी ही बिरादरी के नये चेहरों को मौका दिया है. यानी जातिगत समीकरण में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
 टिकट वितरण में भाजपा ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं. बीजेपी ने गोरखपुर रीजन में 11 वर्तमान विधायकों का टिकट इस बार काट दिया है. जबकि 15 नए चेहरों को जगह दी गई है  बीजेपी के इस फैसले पर उसके अपने नेता भी हैरानी जता रहे हैं.
 बीजेपी सूत्रों के अनुसार बीजेपी विधायकों के परफार्मेंस और सत्ता विरोधी लहर के कारण उनका टिकट गया है. बीजेपी छोडकर साइकिल पर सवार होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य और दूसरे विधायकों, मंत्रियों को भी टिकट काटे जाने की भनक लग गई थी इसलिए पाला बदल लिया. 
गोरखपुर मंडल की 62 सीटों में से जिन 11 विधायकों का टिकट कटा है उनमें से कुछ की आयु भी अधिक होने से इस बार मौका नहीं दिया गया.
    गोरखपुर भाजपा के एक नेता ने कहा कि आदित्यनाथ का क्षेत्र में बोलबाला है. योगी ही इस चुनाव के लिए सीएम और पार्टी का चेहरा हैं. 2017 में स्थिति अलग थी जब वह केवल एक सांसद थे और संगठनात्मक मामलों में उनकी सीमित पहुंच थी. उस समय केशव प्रसाद मौर्य यूपी भाजपा के प्रमुख थे, और राज्य महासचिव सुनील बंसल गोरखपुर सहित राज्य इकाई की ओर से प्रमुख निर्णय लेते थे. अब योगी आदित्यनाथ के साथ केशव प्रसाद और दिनेश शर्मा , स्वतंत्रदेव सिंह मिलकर निर्णय लेते हैं. वैसे अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व का ही होता है.

Related Articles

Back to top button