मुंबई. गांधी परिवार के बाहरी व्यक्ति के तौर पर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाए गए मल्लिकार्जुन खड़गे की नीतियों से देश भर के कांग्रेसियों में भारी निराशा फैल गई है. खड़गे पर आरोप है कि वे जब से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं एक विशेष वर्ग के लोगों को पद सौंपने का अभियान चलाए हुए हैं. इससे कांग्रेस के पुराने नेताओं में गहरी निराशा के साथ नाराजगी फैल गई है. खड़गे की नीतियों से महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, संजय निरुपम पार्टी छोड़ चुके हैं. वहीं अब महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष , पूर्व मंत्री मो. आरिफ नसीम खान ने भी खुले तौर पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है. (Congress leaders are deeply disappointed with Kharge’s policies, all posts are being given to people of a particular class)
महाराष्ट्र में एक भी अल्पसंख्यक उम्मीदवार नहीं देने से नसीम खान नाराज
कांग्रेस (एमवीए) ने आगामी लोकसभा चुनाव में एक भी अल्पसंख्यक उम्मीदवार नहीं उतारा है, इसलिए राज्य के कई अल्पसंख्यक संगठन, कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और महाराष्ट्र और मुंबई में अल्पसंख्यक समुदाय बहुत परेशान हैं. महाराष्ट्र एक प्रगतिशील राज्य है और हर जाति और समुदाय को कांग्रेस पार्टी से प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस पार्टी ने 2019 तक महाराष्ट्र में हर चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय से 1 या 2 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. लेकिन इस बार महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट में से एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया.
मुंबई की 6 लोकसभा सीट में से एक सीट अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवार को देने की उम्मीद थी लेकिन पार्टी ने यहां भी किसी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया दिया. उत्तर मध्य मुंबई सीट जहां पर अल्पसंख्यक समाज बड़ी संख्या में हैं यहां से नसीम खान टिकट मिलने की आस लगाए हुए थे, लेकिन पार्टी ने शुक्रवार को यहां से मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ को उतार दिया. इससे नसीम खान का ग़ुस्सा फूट पड़ा.
नसीम खान ने दिया इस्तीफा
नसीम खान महाराष्ट्र में लोकसभा के तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के लिए स्टार प्रचार सदस्य थे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी और महाराष्ट्र प्रचार समिति और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रचार समिति पद से अपना इस्तीफा भेज दिया है. वे इस बात इस बात से नाराजगी हैं कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 48 में से एक भी अल्पसंख्यक उम्मीदवार नहीं दिया. इसकी वजह बताते हुए नसीम खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता होने के नाते मैं कमजोर परिस्थितियों में भी पार्टी द्वारा दिए गए सभी आदेशों का सख्ती से पालन कर रहा हूं, मुझे पार्टी के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी गई थी. हमने इमानदारी से इसका पालन किया. कांग्रेस या महाआघाड़ी ने अल्पसंख्यक समुदाय प्रचार के दौरान महाराष्ट्र में एक भी अल्पसंख्यक उम्मीदवार क्यों नहीं खड़ा कर सका? पत्र में कहा गया है कि मैं अभियान में भाग नहीं लेना चाहता क्योंकि मेरे पास ऐसे और अन्य सवालों का जवाब देने के लिए शब्द नहीं हैं.
कांग्रेस के नेता नाराज वर्षा की जीत पर फिरा पानी
मल्लिकार्जुन खड़गे वर्षा गायकवाड़ को मुंबई कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया. राज्यसभा चुनाव के समय दलित नेता चंद्रकांत हंडोरे को टिकट देकर राज्यसभा में भेजा. अब वर्षा गायकवाड़ को उत्तर मध्य मुंबई सीट से लोकसभा का टिकट दे दिया. नसीम खान की नाराजगी इस सीट पर वर्षा गायकवाड़ की जीत पर पानी फिर सकता है. पार्टी में सभी पद एक विशेष समुदाय के नेताओं को दिए गए थे. अब टिकट वितरण में भी अल्पसंख्यक समाज सहित अन्य समाज के लोगों नजरअंदाज कर दिया गया. इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर गया है.