तो हो जाएं तैयार,मेरी मुंबई, स्वच्छ मुंबई अभियान में हिस्सा लेकर जीतें पुरस्कार
अधिकारियों की बैठक में पालक मंत्री ने की घोषणा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में पर्यटकों को आकर्षित करने के मुंबई में सौंदर्यीकरण योजना शुरू की है. इस योजना के तहत मुंबई को सुंदर बनाने और मुंबई की स्वच्छता (My Mumbai Cleen Mumbai campaign) की समस्या को हल करने का निर्देश दिया है. बीएमसी द्वारा चलाए जाने वाले इस अभियान के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. आप भी अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चला कर पुरस्कार जीत (Win prizes) सकते हैं, इसलिए पुरस्कार जीतने के लिए अभी से तैयार हो जाइए.
राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री और मुंबई शहर के पालक मंत्री दीपक केसरकर (Dipak Kesarkar) ने आश्वासन दिया कि ‘ मेरी मुंबई, स्वच्छ मुंबई अभियान’ में भाग लेकर सभी को मुंबई शहर को बदलने की पहल करनी चाहिए.
केसरकर ने कहा कि मुंबई 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मेरा विशेष अभियान मुंबई – स्वच्छ मुंबई शुरु किया जा रहा है. इस अभियान के क्रियान्वयन में हितधारकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए बीएमसी के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग ने पालक मंत्री दीपक केसरकर के निर्देश पर एक बैठक आयोजित की थी. इस अवसर विधायक अमीन पटेल, अतिरिक्त मनपा आयुक्त (शहर) आशीष शर्मा, मुंबई शहर के कलेक्टर राजीव निवतकर, पूर्व आईएएस अधिकारी गिरीश गोखले, उपायुक्त (ठोस अपशिष्ट प्रबंधन) चंदा जाधव, उपायुक्त (जोन 2) रमाकांत बिरादार, मुंबई फर्स्ट के सीईओ नोविल मेहता आदि इस बैठक में उपस्थित थे.
इस अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए पालक मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि स्वच्छता हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है. सरकारी मशीनरी में बहुत ताकत है और यह मशीनरी जहां सफाई अभियान चलाएगी, वहीं नागरिकों को भी इसमें सहभागी होना चाहिए, क्योंकि स्वच्छता बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. मुंबई शहर को बदलने के लिए, 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मुंबई-स्वच्छ मुंबई नामक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उसके लिए हम सभी को इसका हिस्सा चाहिए और सभी मुंबईकरों को भी अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. इस अभियान में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. लेकिन वास्तविक उद्देश्य इनाम के बाद भी बिना रुके अभियान को स्थायी रूप से अपनाने का प्रयास करना है. उन्होंने सभी से इस दिशा में मिलकर काम करने का आग्रह किया.