ब्रेकिंग न्यूज: अतीक के बेटे असद और गुलाम पुत्र मकसूद एनकाउंटर में ढेर, दोनों पर था पांच लाख का इनाम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन आज प्रयागराज पुलिस (Prayagraj UPSTF) के एनकाउंटर में ढ़ेर कर दिए गए. दोनों उमेश पाल हत्या के बाद से फरार थे. (Atiq’s son Asad and Ghulam’s son Maqsood killed in encounter, both had a reward)

दोनों प्रयागराज के उमेश पाल (Umesh pal Murder Case) हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था. झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ (Up STF) टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए. दोनों के पास से विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद किया गया है.
अतीक अहमद और उसके भाई को प्रयागराज की एक अदालत में पेश किया गया था. उमेश पाल मामले में गैंगस्टर का संबंध था. अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया गया. उसका भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ बरेली जेल से लाया गया था.
उमेश पाल 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या के प्रमुख गवाह थे.24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा गार्ड की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.