Exclusive Newsक्राइममुंबई

घाटकोपर होर्डिंग्स मामले में दोषी के खिलाफ बलात्कार सहित दर्ज हैं 23 मामले, मुलुंड से लड़ चुका है निर्दलीय चुनाव , परिवार के साथ फरार है भावेश भिंडे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. घाटकोपर होर्डिंग (Ghatkopar Billboard Fall)  गिरने के मामले में होर्डिंग कंपनी के मालिक भावेश भिंडे के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 304, 338, 337 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त पुरूषोत्तम कराड ने दी. इसी तरह भिंडे के खिलाफ पुलिस और बीएमसी द्वारा कई अपराध और शिकायतें दर्ज की गई हैं. पिछले साल आरोपी भावेश भिंडे के खिलाफ भी रेप का मामला दर्ज किया गया है. बीते कुछ सालों में भावेश के खिलाफ बलात्कार सहित कुल 23 आपराधिक मामले दर्ज किए हैं. फिलहाल भावेश परिवार सहित फरार है. (23 cases including rape have been registered against the accused in the Ghatkopar hoardings case, Bhavesh Bhinde has contested elections as an independent candidate from Mulund, Bhavesh Bhinde is absconding with his family)
जनवरी 2024 में भावेश भिंडे के खिलाफ मुलुंड पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने इस मामले में भावेश भिंडे के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. मुंबई महानगरपालिका ने भी उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की हैं. इसके अलावा, भावेश भिंडे ने 2009 में मुलुंड से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था.चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में भावेश भिंडे ने कहा था कि 2009 में उनके खिलाफ 23 अपराध दर्ज किए गए थे. ये सभी मामले मुंबई महानगरपालिका अधिनियम और चेक बाउंस के अधिनियम के तहत हैं.
भिंडे को पिछले दशक में होर्डिंग और बैनर के कई रेलवे और बीएमसी ठेके मिले थे. सूत्रों के मुताबिक  मनपा और रेलवे के कई नियमों का उल्लंघन किया था. उसके खिलाफ पेड़ों की अवैध कटाई के मामले भी दर्ज किए गए हैं.
13 मई को घाटकोपर में एक होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई थी. इसलिए एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भावेश भिंडे के खिलाफ पंतनगर थाने में धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इससे पहले, भिंडे गुज्जु एड नामक कंपनी चला रहा था. उनके और कंपनी के खिलाफ कई मामले दर्ज होने के बाद मनपा ने उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया था. ब्लैकलिस्ट होने के बाद उसने ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक नई कंपनी शुरू की. ब्लैकलिस्ट होने के बाद भी उसे कई ठेके दिए गए जो साफ बताता है कि मनपा और नेताओं में उसकी पैठ थी. शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे, भाजपा नेता किरीट सोमैया सहित कई नेताओं के साथ उसने फोटो खिंचा रखी थी.
 इस हादसे के बाद बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी मनपा के सभी सहायक आयुक्तों को शहर में लगी अवैध होर्डिंग पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. मनपा आयुक्त मंगलवार को दुर्घटना स्थल का दौरा किया था. इस दौरे के बाद ईगो मीडिया कंपनी द्वारा लगाए गए तीन होर्डिंग्स को हटा दिया गया.

Related Articles

Back to top button