Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

प्लास्टिक पर प्रतिबंध, फिर भी धड़ल्ले से बिक रही थैलियां

बीएमसी अधिकारियों की मुश्किलें, बाहर से आने वाला प्लास्टिक रोकने में असमर्थ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. सभी प्रकार की प्लास्टिक थैलियों पर प्रतिबंध लगने के बाद भी मुंबई में धड़ल्ले से प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग किया जा रहा है. (Ban on plastic, yet bags are being sold indiscriminately)   खास कर स्लम में सब्जी के ठेलो पर इनका उपयोग खुले आम किया जा रहा है. प्लास्टिक पर प्रतिबंध की जानकारी होने के बावजूद भी थैलियों का बेचा जाना प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण रोक नहीं लग पा रही है.

प्लास्टिक की थैलियों के उत्पादन, बिक्री और उपयोग सभी को प्रतिबंधित किया गया है. बीएमसी अधिकारी का कहना है कि मुंबई में प्लास्टिक के प्रोडक्शन करने पर पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मुंबई के बाहर से प्लास्टिक की थैलियों को अवैध रूप से मुंबई में लाया जा रहा है. जिस कारण से इसे पूरी तरह बंद करने में सफलता नहीं मिल रही है.

जब प्लास्टिक पर पूरी तरह से रोक लगाया गया था उस समय मुंबई के गोदामों में जमा स्टॉक को अवैध रूप से बाजार में बेचा जा रहा था. प्लास्टिक कंपनियां दूसरे राज्यों में शिफ्ट हो गई. महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य से अवैध रूप लाकर यहां बेचा जा रहा है.

बीएमसी उपायुक्त संजोग कबरे ने बताया कि प्लास्टिक का उपयोग रोकने में पुलिस का सहयोग भी जरूरी है. बीएमसी के पास बाहर से आने वाले प्लास्टिक के उत्पादों को रोकने का कोई साधन नहीं है. पहले ऑक्ट्राय था. चेक नाकों पर जांच की जाती थी. उसके बंद होने से बीएमसी का कंट्रोल खत्म हो गया है.

प्लास्टिक की थैलियां किस वाहन या रास्ते से लाए जा रहे हैं यह पता करना मुश्किल हो रहा है. पुलिस, रेलवे, ट्रांसपोर्ट विभाग से भी सहयोग की अपेक्षा है. सब के सहयोग से ही इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सकता है. बीएमसी अपनी तरफ से इसे रोकने पूरी कोशिश कर रही है.

 1जुलाई से 22 सितंबर तय बीएमसी ने 2142 किलो प्लास्टिक जब्त किया है जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है. प्लास्टिक रोकने के बीएमसी की कार्रवाई सतत जारी है. इसे सफल बनाने के लिए अवैध रूप से लाए जा रहे प्लास्टिक को भी रोकना होगा.

संजोग कबरे

उपायुक्त, बीएमसी

 

Related Articles

Back to top button