Breaking Newsएमएमआरमुंबई

अचानक मुडा हुए ट्रेक देख मोटरमैन के उड़े होश   इमरजेंसी ब्रेक लगा कर रोकी लोकल वरना…

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. विरार से मुंबई जाने वाली फास्ट लाइन की अप लाइन पर मंगलवार को ट्रेन की टेढ़ी पटरी  देख मोटरमैन के होश उड़ गए.  मोटरमैन ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर एसी लोकल को रोक दिया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो जाती. यह घटना नालासोपारा और विरार के बीच हुई. जिसके बाद लोकल में सवार सभी यात्री उतर कर पैदल ही नालासोपारा स्टेशन की तरफ चलने लगे. (Motorman was shocked to see the track suddenly bent, stopped the local train by applying emergency brakes, otherwise) 
लोकल ट्रेन के मोटरमैन ने इसकी सूचना तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी. मंगलवार को इस मार्ग पर लोकल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया. मोटरमैन की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. ट्रेक की मरम्मत के लिए तुरंत काम शुरू कर दिया गया.
रेलवे अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12:45 बजे विरार से चर्चगेट एसी लोकल विरार-नालासोपारा (Virar Chachgate fast local) स्टेशन के बीच आ रही थी, तभी मोटरमैन की नजर मुड़ी हुई रेल पर पड़ी. उन्होंने तुरंत लोकल रोकी और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दोनों लोकल बंद होने से कई यात्री ट्रेन से उतरकर नालासोपारा स्टेशन पहुंच गए. रेलवे प्रशासन ने तुरंत कदम उठाए और फास्ट ट्रैक पर ट्रैफिक को स्लो ट्रैक पर डायवर्ट कर दिया. रेलकर्मियों ने युद्धस्तर पर काम कर मुड़े हुए ट्रैक को पूरी तरह से बदल दिया, जिसके बाद फास्ट लाइन पर यातायात बहाल हो सका. रेलवे प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि ट्रैक झुकने का सही कारण जानने का काम चल रहा है.
मोटरमैन की सतर्कता से बची लोगों की जान 
इस घटना से लोकल में सवार यात्री हतप्रभ रह गए.  हालांकि, मोटरमैन की सतर्कता के कारण सभी यात्री सुरक्षित रहे. उनके त्वरित निर्णय से एक बड़ी आपदा टल गई. यात्रियों ने मोटरमैन को धन्यवाद दिया.
इस बारे में रेलवे प्रशासन ने कहा है कि ट्रैक के मुड़ने का कारण जानने का काम जारी है.
बढ़ेगी ट्रेक की निगरानी 
वेस्टर्न रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे ट्रैक के रखरखाव पर अधिक जोर दिया जाएगा. मोटरमैन के फैसले से एक बड़ा हादसा टल गया है, रेल यात्रियों ने प्रशासन से मजबूत सुरक्षा उपायों की उम्मीद जताई है.

Related Articles

Back to top button