Breaking Newsक्राइममुंबई

एक अपराध और हाईराइज इमारत से संबंधित करीब 900 महिलाएं आयीं पुलिस के रडार पर, मुंबई में हुई इस वारदात से पर्दा हटाने में जुटी पुलिस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. दक्षिण मध्य मुंबई की एक हाईराइज ( (Mumbai HighRise Building) इमारत में हुए एक अपराध के कारण इमारत के 450 फ्लैट में रहने वाली और इमारत में काम के सिलसिले में आने वाली करीब 900 महिलाएं मुंबई पुलिस के रडार पर हैं. मुंबई पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह कौन-सी गर्भवती महिला थी जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है. (Around 900 women came under  police radar related to a crime and a high-rise building. Police is busy in uncovering this incident in Mumbai)
दक्षिण मध्य मुंबई के करी रोड (Curry Road) इलाके में मशहूर हाईराइज इमारत अविघ्न टॉवर (Avighna Tower) अपने निर्माण के बाद से ही विघ्नों में घिर गया है. इस इमारत में दो बार भीषण आग लग चुकी है. इमारत में दो विंग है और प्रत्येक विंग में 250 फ्लैट है. 450 फ्लैट वाली इस हाईराइज इमारत में 31 जनवरी को सुबह कचरा उठाने वाले सफाई कर्मचारी ने इमारत की सिक्योरिटी को सूचित किया कि कचरे के डिब्बे में एक मृत नवजात बच्ची मिली है जिसका मुंह पर लाल कपड़े से बांधा गया है.
इमारत के चीफ सुरक्षा रक्षक ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की है. दरअसल बड़ी इमारतों में निकलने वाले घरेलू कचरे को नीचे डालने के लिए डक्ट लाइन बनाई जाती है. अविघ्न टॉवर की दो विंग्स है दोनों विंग्स में कुल 450  फ्लैट है सभी फ्लोर पर कूड़ा फेंकने के लिए एक डक्ट लाइन दिया गया है. कचरे को डक्ट में डालने से कूड़े की थैली सीधे ग्राउंड फ्लोर में बने कूड़े रूम में इकठ्ठा हो जाती है. जिसे वहां से सफाई कर्मी उठा लेता है.
31 जनवरी सुबह सवा 11 बजे के करीब कचरा उठाने वाले कर्मचारी को नवजात बच्ची मृत अवस्था में मिली थी. इसकी सूचना कालाचौकी पुलिस को दी गई. पुलिस अधिकारी के अनुसार यह कार्य किसी गर्भवती महिला का हो सकता है. पुलिस जानकारी जुटाने में जुटी हुई है कि इमारत की महिलाएं,  ऑफिसेज में काम करने वाली महिलाओं के अलावा घर कार्य करने वाली महिलाओं में से कितनी गर्भवती थीं और उनके गर्भ से पैदा हुआ बच्चा कहां है.
इमारत से संबंधित करीब 900 महिलाओं में से कौन गर्भवती थीं. कितनी महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया है. तीन दिन बाद भी पुलिस पता नहीं लगा सकी है. पुलिस के अनुसार इमारत में लगी सभी सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे है. हाईराइज इमारत में कुल 60  सिक्योरिटी गार्ड काम करते हैं, वे भी पुलिस को इस वारदात की गुत्थी सुलझाने में मदद करने के लिए अपने स्तर पर जानकारी जुटा रहे हैं. अधिकारी ने कहा इतना तो तय है कि एक पूर्ण रुप से विकसित भ्रूण के पैदा होने के तुरंत बाद मार कर फेंकने में जन्म देने वाली माता का हाथ अवश्य होगा. उस महिला तक पहुंचने के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button