लोखंडवाला में आग 10 घायल, बांद्रा में धू धू कर जली बस
मुंबई में आगजनी की दो घटनाएं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
FIre Brokeout lokhandwala मुंबई. अंधेरी के लोखंडवाला की एक हाईराइज इमारत में बुधवार रात एक बजे लगी आग में 10 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लाेखंडवाला के शिवशक्ति इमारत ( Shivshakti building) की 24वीं मंजिल में लगी थी. आधी रात को हुई आग की घटना के बाद पूरी इमारत में अफरा तफरी मच गई थी. लोग जान बचा कर भागने लगे. इस बीच वहां पहुंचे फायर ब्रिगेड ने इमारत में फंसे लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया.
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए चार दमकल गाड़ियों के साथ पांच जंबो टैंकर और जवानों को लगाया गया था. जवानों ने इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इमारत के पैसेज में फैले धुएं के कारण कई लोगों को सांस लेने में परेशानी आ रही थी. घायलों को पास के ही कोकिलाबेन और नानावटी अस्पताल में भर्ती कर सभी का इलाज किया जा रहा है.
चितवन कौशल (34), चंद्र मोहिनी कौशल (75), अभिषेक सिंह दुहान (39), शिरीन मोतीलाल (85), चंद्रकांत विथलानी (71), किरण विथलानी (70), लीसा आदिया (44), सपना सेहजाब(22), हयादी विथलानी (34), कैलास विथलानी (40)
बीच सड़क पर धू धू कर जली बस
मुंबई सांताक्रुज जा रही बेस्ट की बस बांद्रा पहुंचने पर आग लग गई. आग लगने के बाद बस धू धू कर जल उठी. ड्राइवर की होशियारी से बस में बैठे सभी यात्रियों को सकुशल बारह निकाल लिया गया. हालांकि बस पूरी तरह से राख हो गई. बेस्ट की एसी बस रुट क्रमांक 51 एसवी रोड़ बांद्रा सिग्नल पर पहुंची थी कि आग की चपेट में आ गई. फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग को बुझाया.