Breaking Newsमुंबई

राणे पिता-पुत्र से मालवनी पुलिस कर रही पूछताछ

दिशा सालियन पर दिये थे विवादित बयान

पुलिस दर्ज करेगी बयान
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियन को लेकर दिये गए विवादित बयान पर मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की ओर थी. उसी मामले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके विधायक पुत्र नितेश राणे शनिवार दोपहर 2 बजे अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे. पुलिस ने पिता-पुत्र को समन भेजा था. उनके साथ वकील सतीश मानशिंदे भी है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
 मालवनी पुलिस स्टेशन में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी जमा हुए हैं जो नारा लगा रहे हैं राणे साहेब आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं.
  दोनों का बयान दर्ज करने के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विशाल ठाकुर और पुलिस उपायुक्त प्रवीण पडवल पहले ही पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. राणे से पहले वहां जमा हो रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को देख कर पुलिस ने भारी बंदोबस्त किया है. इससे पहले राणे ने कोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी से पूर्व जमानत देने की मांग की थी. कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से राहत दी है.
 दिशा सालियन की मां ने महिला आयोग में अपनी मृत बेटी की बदनामी करने की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला आयोग के आदेश पर पुलिस ने नारायण राणे और नितेश राणे के खिलाफ एफआईआ दर्ज किया था. पुलिस की तरफ से भेजे गए सयन पर अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे हैं.  नितेश राणे पुलिस स्टेशन में पूछताछ से पहले ट्वीट किया कि, लड़ाई तुमने शुरु की खत्म हम करेंगे. उन्होंने कहा कि आज एक नया खुलासा होगा.

Related Articles

Back to top button