Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

मुंबई भाजपा में पहली बार बड़ी बगावत, घाटकोपर में 10 हजार कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

मुंबई की चार सीटों पर शिवसेना उबाठ और कांग्रेस के बीच जंग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता गोपाल शेट्टी बोरीवली विधानसभा सभा सीट पर बाहरी उम्मीदवार देने का आरोप लगा कर बागी हो गए हैं. पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार संजय उपाध्याय के खिलाफ निर्दलीय चुनाव में उतरने का एलान कर दिया है. शेट्टी कर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. (Big rebellion in Mumbai BJP for the first time, Shiv Sena UBT and Congress face to face on four seats of Mumbai)

इसी तरह घाटकोपर पूर्व सीट पर पराग शाह को फिर से टिकट देने से नाराज पूर्व गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता के करीबी 10 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने वालों कार्यकर्ताओं का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है.  इससे इस सीट पर पराग शाह की राह मुश्किल हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि प्रकाश मेहता चुनाव लड़ेंगे कि नहीं अभी मंथन चल रहा है.

वहीं कांग्रेस और उद्धव गुट के बीच टिकटों को लेकर समझौता नहीं होने के बाद मुंबई की चार सीटों पर दोनों दलों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. भायखला सीट पर शिवसेना उबाठा ने मनोज जामसुतकर को टिकट दिया है. यहां से कांग्रेस ने मधु चव्हाण को टिकट दिया है, इसी सीट पर शिवसेना शिंदे गुट की यामिनी यशवंत जाधव भी चुनाव मैदान में हैं

अंधेरी पश्चिम सीट पर अशोक जाधव को टिकट दिए जाने से नाराज कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहसिन हैदर एमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. हैदर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. वर्सोवा सीट पर उबाठा और कांग्रेस दोनों ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. यहां से भाजपा ने भारती लव्हेकर को टिकट दिया है.

धारावी सीट पर कांग्रेस की डॉ ज्योति गायकवाड़ चुनाव लड़ रही हैं. उबाठा ने यहां से पूर्व विधायक बाबूराम माने को टिकट देकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दिए हैं. भाजपा यहां से किसे टिकट देगी आज देर रात जारी होने वाली आखिरी लिस्ट से पता चलेगा. यहां से आईआरएस अधिकारी रहे समीर वानखेड़े को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

शिवसेना उबाठा ने वर्सोवा सीट से हारुन खान को टिकट दिया है. वहा पर कांग्रेस के बागी उम्मीदवार उबाठा की टैंशन बढ़ा रहे हैं. इसी तरह माहिम सीट पर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे के खिलाफ सदा सरवणकर पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, सरवणकर कल पर्चा दाखिल करेंगे.

कांग्रेस ने कोलाबा सीट से हीरा देवासी को टिकट दिया है. उनका मुकाबला भाजपा के राहुल नार्वेकर से होगा. भाजपा नेत्री सायना एनसी शिवसेना के टिकट पर मुंबा देवी सीट से चुनाव लड़ेंगी, यहां से कांग्रेस ने अमीन पटेल को टिकट दिया गया.

एनसीपी एसपी ने अणुशक्ति नगर से अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को टिकट दिया है, इससे एनसीपी एसपी के पुराने कार्यकर्ताओं ने काम करने से इनकार कर दिया है.

 

Related Articles

Back to top button