शिवसेना में घमासान तेज पार्टी सिंबल पर ठोका दावा
पूर्व सांसद आनंदराव अड़सुल ने दिया इस्तीफा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
ShivSena Crisis मुंबई. शिवसेना प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) एक तरफ अपनी पार्टी बचाने के पार्टी कार्यकर्ताओं से लगातार संवाद स्थापित कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath shinde)ने अब शिवसेना पार्टी सिंबल धनुष बाण पर अपना दावा ठोक दिया है. इससे शिवसेना में घमासान तेज हो गया है. हालांकि ठाकरे की कार्यकर्ताओं से भावुक अपील भी काम नहीं कर रही हैं.
उद्धव ठाकरे बुधवार को पुणे के शिवसैनिकों से मातोश्री में बात की. उद्धव ने कहा कि अब आप लोगों को देने के लिए कुछ नहीं है. बस पार्टी को आप लोग ही बचाइए. जिन्होंने धोखा दिया वे चले गए,जो सच्चे शिवसैनिक हैं वे अब भी हमारे साथ हैं.
शिवसेना में बगावत अभी शांत ही हुई थी कि एक फिर नया तूफान खड़ा हो गया है.पहले विधायक और अब पार्टी के सांसद उद्धव ठाकरे से दूरी बनाते दिख रहे हैं. पार्टी में उठे इस तूफान को लेकर बुधवार को भी दिनभर हलचल रही. उद्धव ठाकरे को पार्टी के नेता आनंदराव अड़सुल ने झटका दिया. उन्हें पार्टी की बैठक में बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने बैठक में आने में असमर्थता जताई और उद्धव ठाकरे से फोन पर बात करके इस्तीफा दे दिया.
वहीं उद्धव ठाकरे की ओर से भी बड़ा फैसला लिया गया. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने बुधवार को सांसद भावना गवली की जगह राजन विचारे को लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के रूप में नामित किया. महाराष्ट्र के यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र से सांसद भावना गवली ने एकनाथ शिंदे के द्वारा की गई बगावत के दौरान शिवसेना को भाजपा के साथ आने का सुझाव दिया था. बता दें कि, शिवसेना के लोकसभा में 18 और राज्यसभा में तीन सांसद हैं.
वहीं पार्टी के बागी विधायक गुलाब राव पाटिल ने बुधवार को दावा किया कि 18 सांसदों में से 12 जल्दी ही एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि शिंदे गुट पार्टी का गौरव बहाल करेगा. पाटिल पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि हमारे (बागी गुट) पास 55 में से 40 विधायक हैं और 18 में से 12 सांसद हमारे साथ आ रहे हैं. फिर पार्टी किसकी हुई? मैंने चार सांसदों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ 22 पूर्व विधायक भी हैं.
धनुष बाण पर ठोका दावा
गुलाब राव पाटिल ने साथ ही पार्टी के सिंबल पर भी दावा ठोक दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला धड़ा पार्टी के चुनाव चिह्न ‘धनुष बाण’ का असली हकदार है. वहीं उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाले खेमे ने इस दावे पर विरोध दर्ज कराया है. पाटिल ने कहा कि पार्टी के 12 सांसद और 22 पूर्व विधायक भी शिंदे का समर्थन कर रहे हैं. हम पार्टी के चुनाव चिह्न के असली हकदार हैं.




