Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

मुंबई में आधी रात को आग का तांडव, फायर ब्रिगेड ने खाली कराई 15 मंजिला इमारत

13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मंगलवार की आधी रात बांद्रा पश्चिम 14वें रोड पर स्थित 15 मंजिला बिल्डिंग फोर्च्यून एन्क्लेव में आग का तांडव मच गया. इमारत के 6 ठीं मंजिल के एक फ्लैट में लगी आग का धुआं पूरी इमारत में फैलने से निवासियों में हड़कंप मच गया. इसी इमारत में बॉलीवुड सिंगर शान भी रहते हैं. (Fire rages in Mumbai at midnight, fire brigade evacuates 15-storey building)

जान बचाने के लोग नीचे की तरफ भागने लगे. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने उपर की मंजिल पर फंसे नागरिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. आखिरी फ्लोर से 8 पुरुष और एक महिला को बचाया गया. इसी तरह 2 महिला और एक पुरुष को आठवीं मंजिल से और एक महिला को दूसरी मंजिल से बचा कर नीचे लाए.

8वीं मंजिल पर 80 वर्ष की महिला सती गोपाल प्रयानी बेहोश मिली जिन्हें निकाल कर बांद्रा के भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला की हालत स्थिर बताई गई है. आग बुझाने के लिए मुंबई फायर ब्रिगेड की तरफ से 4 फायर इंजन, 4 जंबो वाटर टैंकर सहित अन्य वाहनों को लगाया गया.

फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि एक एक कर पूरी बिल्डिंग को खाली कराया गया. उसके बाद आग बुझाने की कोशिश शुरू की गई जो रात चलती रही. सोमवार शाम मानखुर्द मंडाले के भंगार गोदाम में भी भीषण आग लग गई थी जिसे बुझाने में फायर ब्रिगेड के पसीने छूट गए.मंगलवार सुबह करीब 4 बजे आग को बुझाया जा सका. फिलहाल आग की दोनों घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Related Articles

Back to top button