Breaking Newsमुंबई
इस दिन मुंबई के 12 विभागों में नहीं आएगा पानी
पाइप लाइन मरम्मत के कारण बंद रहेगी जलापूर्ति

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पवई उच्च स्तरीय जलाशय के 1200 मिमी (Water will not come in 12 wards) इनलेट चैनल पर 300 मिमी बाईपास पाइप की मरम्मत के कारण मुंबई के 12 प्रभागों में पानी आपूर्ति बंद रहेगी.
बीएमसी जल विभाग के अनुसार पश्चिम उपनगर के
अंधेरी पूर्व, अंधेरी पश्चिम, बांद्रा पूर्व, बांद्रा पश्चिम, भांडूप कुर्ला, घाटकोपर, मालाड पूर्व,व पश्चिम, दक्षिण विभाग, वर्ली, आदि इलाकों में 29 नवंबर 2022 को सुबह 8.30 बजे से 30 नवंबर 2022 को सुबह 8.30 बजे तक कही लो प्रेशर में पानी की आपूर्ति होगी तो कहीं पूरी तरह से आपूर्ति बंद रहेगी.
एल विभाग: घाटकोपर उच्च स्तरीय जलाशय – अशोक नगर, संजय नगर, सांता नगर, साने गुरुजी नगर, हिमालय सोसाइटी, मिलिंद नगर, अंबेडकर नगर, सुंदर नगर, असल्फा, यादव नगर, साकीनाका डाकघर, दुर्गा माता मंदिर मार्ग, जंगलेश्वर महादेव मंदिर मार्गं, भानुशाली वाडी, कुलकर्णी वाडी, चर्च गली, संघर्ष नगर
एन विभाग: घाटकोपर उच्च स्तरीय जलाशय – राम नगर, हनुमान नगर, राहुल नगर, कैलाश नगर, संजय गांधी नगर, शंकर मंदिर, जय मल्हार नगर, शिवाजी नगर, अम्बेडकर नगर, निरंकारी सोसाइटी, वर्षा नगर, ए के कुछ और बी कॉलोनी परिसर, डी एंड सी मनपा कॉलोनी, रायगढ़ डिवीजन, आनंदगढ़, यशवंत नगर, , पठान चल, अमृत नगर, इंदिरा नगर 1 और 2, गणेश मैदान, मौलाना कंपाउंड, भीमनगर , अल्ताफ नगर,
पवई हाई लेवल जलाशय – गौतम नगर लो लेवल, जयभीम नगर, बेस्ट नगर, फिल्टर पाड़ा, पठान वाड़ी, महात्मा फुले नगर, मुरारजी नगर, आरे मार्ग, पवई –
अंधेरी वेरावली 1 जलाशय – बांद्रेकर वाडी, फ्रांसिस वाडी, मखरानी पाड़ा, सुभाष मार्ग, चाचा नगर
बांद्रा प्लॉट, हरि नगर, शिवाजी नगर, पास्कल कॉलोनी, शंकर वाडी सहित अन्य विभागों में पानी आपूर्ति बंद रहेगी. मनपा जल विभाग इस दौरान नागरिकों से एक दिन पूर्व पानी संचय करने की अपील की है.