मुंबई में फिर लौटी बरसात, दोपहर बाद पूरे मुंबई में हो रही झमाझम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. दो सप्ताह से अधिक समय तक गायब रहने वाली बरसात वापस लौट आई हैं. मुंबई एवं आस पास के जिलों में शनिवार दोपहर बाद झमाझम बारिश(Rain) हो रही है. मौसम विभाग ने 20 अगस्त से दुबारा बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया था. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार ही आज से बारिश शुरू हो गई है. (Rain returns again in Mumbai, afternoon showers all over Mumbai)
पिछले 15 दिनों से हवा में नमी गायब होने के कारण बारिश होने का क्रम टूट गया था. आसमान खुला हुआ था. कडी धूप के कारण तापमान अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस हो गया था. लेकिन अब बारिश की वापसी हुई है. तापमान में अच्छी गिरावट देखी जा रही है.
बारिश नहीं होने से राज्य के किसानों की फसलें भी बर्बाद होने लगी थीं. अब मानसून की वापसी से किसानों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि एक बार फिर आसमान पर बादलों का डेरा है. अगले कुछ दिनों में मध्यम से लेकर तेज बरसात हो सकती है. धुलिया, जलगांव, नासिक, अहमदनगर, सोलापुर, औरंगाबाद जालना एवं अन्य जिलों के येलो अलर्ट और चंद्रपुर, नागपुर जिले के ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट दो दिनों के लिए है. उसके बाद मध्यम बारिश जारी रहेंगी.