सपा महिला नेता की धमकी, लाउड स्पीकर निकाला तो मंदिरों के सामने पढ़ेंगे कुरान
विवादित बयान पर पुलिस ने दर्ज किया केस

लखनऊ. मस्जिदों से लाउड स्पीकर उतारने के मनसे नेता राज ठाकरे के फरमान के बाद देश भर से अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से समाजवादी पार्टी की महिला नेता रुबीना खानम ने धमकी दी है कि यदि मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटाए गए तो मुस्लिम समुदाय की महिलाएं मंदिरों के सामने कुरान पढ़ेंगी. सपा महिला नेता के विवादित बयान के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.
रुबीना खानम ने यूपी की योगी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है, यह ठीक नहीं है. इससे पहले खानम ने कहा कि अगर किसी ने मुस्लिमों को टारगेट कर मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवाने की कोशिश की तो सैकड़ों महिलाएं प्रदर्शन करेंगी. साथ ही मंदिरों के सामने सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं बैठकर कुरान पढ़ेंगी.
मुसलमानों को टार्गेट कर रही योगी सरकार
प्रदेश के हिंदू संगठनों ने शहर के 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा पढ़े जाने का ऐलान किया है. उस पर बाद रुबीना खानम तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. रुबीना ने कहा कि बीजेपी सरकार मुसलमानों और हिंदुओं को लड़ाना चाहती है. भाजपा हिंदुत्व की राजनीति के लिए मुसलमानों को शिकार बनाना चाहती है. ये ठीक बात नहीं है. भाजपा अटल बिहारी बाजपेयी जैसे नेता से सीख ले, जिन्होंने देश और भाईचारे को सबसे ऊपर रखा. अगर हमारे धर्म और भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की किसी ने कोशिश की तो हम महिलाएं मोर्चा संभालेंगी.




