Breaking Newsक्राइममुंबई
आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण खिचड़ी घोटाले में गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कोरोना काल में मुंबई महानगरपालिका में हुए खिचड़ी घोटाले (Khichdi Scam) में आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) के करीब सूरज चव्हाण (Surj Chavhan) को आज ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. भाजपा नेता किरीट सोमैया की शिकायत पर ईडी (ED) खिचड़ी घोटाले की जांच कर रही थी. कोरोना काल में किए गए घोटाले की जांच के लिए राज्य सरकार ने मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की एक विशेष टीम का भी गठन किया है. यह टीम घोटालों की जांच कर रही है. (Suraj Chavan, close to Aditya Thackeray, arrested in Khichdi scam)
सूरज चव्हाण की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है. इसमें बीएमसी के अधिकारी भी हो सकते हैं. कोरोना काल में एक के बाद एक की घोटालों का गंभीर आरोप के बाद जांच शुरू की गई थी. बॉडी बैग घोटाला, खिचड़ी घोटाला, दवा घोटाला, जंबो कोविड सेंटर घोटाला जैसे घोटालों में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इन घोटालों में मुंबई पुलिस ने 150 मनपा अधिकारियों से पूछताछ की है, लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
क्या है खिचड़ी घोटाला
कोरोना काल में बेघर लोगों को बीएमसी ठेकेदारों के जरिए खिचड़ी का पैकेट देती थी. मुंबई में 52 कंपनियों को खिचड़ी बनाने का ठेका दिया गया था. इस पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए. खिचड़ी वितरण की जिम्मेदारी तत्कालीन मनपा उपायुक्त संगीता हसनाले को दी गई थी. संगीता हसनाले से भी पूछताछ की गई है. इस मामले एक ठेका सूरज चव्हाण के कहने पर दिए जाने का आरोप लगा था. संबंधित ठेकेदार ने शिवसेना के कई नेताओं के खाते में लाखों रुपए ट्रांसफर किए गए थे.