Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई से सनसनीखेज खबर/मालवणी से एक समाज के लोगों का पलायन

खाली हो गया छेड़ा कॉम्प्लेक्स/ बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं की जांच के आदेश

पालक मंत्री को मिली 498 शिकायतें 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.  मुंबई के मालवणी स्थित छेड़ा कांप्लेक्स से एक समाज के लोगों ( Exodus of people of one society from Malvani)  का पलायन होने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पिछले ढ़ाई वर्षों में पलायन का सिलसिला इतना तेज हो गया कि मालवणी का पूरा कांप्लेक्स ही खाली हो गए. मालाड पूर्व वार्ड में पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा के जनता दरबार में कुल 452 शिकायतें दी गई हैं. इनमें से छेड़ा कॉम्प्लेक्स से हुए पलायन का शिकायत भी शामिल है. भाजपा के स्थानीय नेता ने बताया कि पालक मंत्री मामले के जांच के आदेश दिए हैं.

बीजेपी नेता के अनुसार छेड़ा कॉम्प्लेक्स में गुजराती और दलित समाज के लोग रहते थे. स्थानीय लोगों की गुंडागर्दी, महिलाओं, लड़कियों से छेड़छाड़, गाली गलौज के कारण लोगों ने अपने घर एक समुदाय के लोगों को सस्ते दाम पर बेच कर अन्यत्र चले गए. मुंबई शहर में इस तरह एक इलाके से पलायन की घटना बीते ढ़ाई वर्षों के दौरान हुई है. पिछले डेढ़ महीने में ही 150 दलित परिवारों का मालाड मालवणी से पलायन हो गया.

पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा मालाड पूर्व में जनता दरबार

मालवणी में बांग्लादेशियों रोहिंग्या की भरमार

मालवणी में सरकारी जमीन पर बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं ने अवैध निर्माण कर रहने का आरोप भी पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा की बैठक में लगाया गया. पालक मंत्री ने इस मुद्दे पर समिति गठित कर जांच करने का आदेश दिया है. समिति शिकायतों के आधार पर लोगों के कागजातों का वेरिफिकेशन करेंगे. इसके लिए पुलिस विभिन्न एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर मामले के तह में जाकर फर्जी कागजातों के आधार पर रह रहे लोगों का पता लगाएगी.

बीएमसी की तरफ से हर वार्ड में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को मालाड पी उत्तर वार्ड में पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने जनता दरबार आयोजित किया गया था जिसमें 452 शिकायतें मिली. 96 शिकायतकर्ता पालक मंत्री के समक्ष ही अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं.

मालवणी में बड़ी संख्या में बंग्लादेशियों और रोहिंग्या मुसलमानों ने खाली जमीन पर कब्जा कर झोपडे बना लिए हैं. लोगों की शिकायत है कि यहां का डेमोग्राफी ही बदल गई है. स्थानीय भाजपा नेता ने कहा कि मालवणी का डेमोग्राफी ही बदल गई है. एक विशेष समुदाय की गुंडागर्दी से त्रस्त लोग अपना घर बेच कर पलायन कर रहे हैं. पिछले ढाई वर्षों में यह और तेज हो गया है. पालक मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने ट्वीट कर कहा कि हमने संबंधित शिकायतों की जांच के लिए समिति गठित कर तीन महीने के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा है. मैं मुंबई में भूमि पुत्रों का अधिकार अबाधित रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं.

 

Related Articles

Back to top button