Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
घर पर रखे गए अजगर के अंडों से चूजों का हुआ जन्म, 10 मई को भांडुप परिसर में मिले थे 17 अंडे
कृत्रिम रूप से अजगर के बच्चों के पैदा होने की देश में तीसरी घटना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के कलिना कैंपस में रहने वाले सर्प मित्र अमन खान (20) के घर में रखे गए अजगर के अंडों से डेढ़ फीट के 16 चूजे बाहर(Chicks born from the eggs of the dragon kept at home) आ गए हैं. ये 16 चूजे अजगर (मादा) हैं. अमन खान के घर में 10 मई से एक थर्मोकोल बॉक्स में कृत्रिम और पौष्टिक वातावरण बनाने के बाद इस शुक्रवार से अजगर के अंडों से एक-एक कर डेढ़ फुट के अजगर के चूजे निकलने शुरू हो गए हैं. अमन के घर उन्हें देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. लेकिन सांप मित्र व पशु प्रेमी अमन अजगर के अंडे और बच्चे की देखभाल कर रहे हैं.
यह महाराष्ट्र और मुंबई में पहला मामला है और देश में तीसरा मामला है जहां कृत्रिम रूप से एक पौष्टिक वातावरण बनाकर, उनसे अंडे सेने से अजगर और सांप के अंडे से चूजे पैदा हुए हैं.
देखें वीडियो- 👇👇
https://youtu.be/hc8qILaib2Q
दरअसल, इन सभी घटनाओं के पीछे की हकीकत यह है कि मुंबई मनपा के भांडुप परिसर के जंगल में तेंदुए, बाघ, सांप, अजगर, मृग, खरगोश और कई अन्य जानवर खुलेआम घूमते रहते हैं. 10 मई को उसके दोस्त हसमुख वलंजू (29) को एक अजगर (मादा) ने भांडुप परिसर के नाले पर खुले में कुछ अंडे देते हुए पाया था. उन्होंने सांताक्रूज के कलिना कैंपस में रहने वाले अपने सर्प मित्र अमन खान (20) को इसकी सूचना दी.

सांप मित्र अमन खान ने किसी को नुकसान पहुंचाने से पहले वन विभाग की अनुमति से अंडों को घर ले गए. अंडों को एक बड़े थर्मोकोल बॉक्स में रखा गया, जिससे कृत्रिम वातावरण तैयार कर उसमें अंडों को रख दिया. शुक्रवार से अजगर के अंडों से चूजे बाहर आने लगे. उन 17 अंडों में से एक को छोड़कर सभी में अजगर के चूजे निकल आए हैं. सर्प के विशेषज्ञों के अनुसार, किंग बेबी अंडों से बाहर निकलते ही अन्य अंडों के चारों ओर घूमना शुरू कर दिया. अब, जब वे थोड़े बड़े होंगे, तो उन सभी को प्राकृतिक आवास, जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
यदि सर्प मित्र हसमुख वलंजू (29) और अमन खान (20) ने समय पर ध्यान नहीं दिया होता और वन विभाग की अनुमति से अंडों को सुरक्षित नहीं रखते, तो अंडे बिच्छू, कोबरा, अन्य वन्यजीव और बड़े पक्षियों द्वारा खा लिए जाते.




