Breaking Newsमुंबई

मुंबई के घाटकोपर पश्चिम हिमालया सोसायटी वाल्मीकि नगर में भूस्खलन, झोपड़ों पर गिरा मलबा, मलबे में फंसे लोगों की चल रही खोज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. घाटकोपर (पश्चिम) स्थित दातार कंपाउंड हिमालय सोसायटी में शुक्रवार रात 9.14 बजे भूस्खलन (Landslide) होने से मलबा कुछ झोपड़ियों पर अचानक ढह गया. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है. (Landslide in Ghatkopar West Himalaya Society Valmiki Nagar, Mumbai, debris fell on huts, ongoing search for people trapped under debris)

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. फायर ब्रिगेड ने सुरक्षा कारणों से घटना स्थल के पास की 10-12 झोपड़ियों को तुरंत खाली करा दिया. मनपा  की ओर से आसपास की झोपड़ियों में रहने वाले नागरिकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.

 

बीएमसी आपदा प्रबंधन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार घाटकोपर (पश्चिम), गोविंद नगर, वाल्मिकी नगर, दातार कंपाउंड में हिमालय सोसायटी के पास साकीनाका में शुक्रवार रात 9.14 बजे जब सब कुछ सामान्य चल रहा था अचानक पहाड़ी का कुछ हिस्सा खिसक कर  झोपड़ों पर गिर गया. पहाड़ी खिसकने की जोरदार आवाज से लोग घबरा गए. चीख पुकार के बीच लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. 
 कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की खबर के बीच स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बचाव अभियान शुरू किया. फायर ब्रिगेड के जवान पहुंच कर बचाव कार्य अपने हाथ में ले लिया. भूस्खलन की खबर के बाद मनपा एल वार्ड के कर्मचारी, पुलिस भी बचाव कार्य में हाथ बंटा रहे हैं. दो जेसीबी और चार एंबुलेंस भी जगह पर भेजे गए हैं. बीएमसी के अनुसार अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है. झोपड़ी पर गिरा मलबा हटाने का काम चल रहा है. 

 

 

Related Articles

Back to top button