Breaking Newsमुंबई
टाटा पावर नहीं बढ़ाएगा बिजली बिल की दरें
मुंबई में टाटा पावर के 7.5 लाख ग्राहकों को राहत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. टाटा पावर कंपनी (Tata power) ने राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष बिजली की दरों में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है. इससे आम लोगों को अधिक बिजली की बिल चुकाने पड़ेंगे. बीजेपी विधायक मनीषा चौधरी ने टाटा पावर कंपनी के अधिकारियों को पत्र लिखकर बिजली दरें नहीं बढ़ाने की मांग की थी.(Tata Power will not increase electricity bill rates in Mumbai)
टाटा पावर कंपनी के अधिकारियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने करने की घोषणा की है. टाटा पावर के मुंबई में साढ़े सात लाख ग्राहक हैं जिन्हें इस फैसले से राहत मिली है.
टाटा पावर ने राज्य विद्युत नियामक आयोग को बिजली का कम उपयोग करने वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए दोगुने से अधिक और ज्यादा उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए मात्र दो प्रतिशत बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है. बिजली दर में वृद्धि से बिजली की अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को अब दोगुना बिजली बिल मिलेगा.
टाटा पावर के प्रस्ताव के मुताबिक, 100 यूनिट बिजली की खपत करने वालों को मौजूदा दर 3 रुपए 34 पैसे प्रति यूनिट की जगह 7 रुपए 37 पैसे चुकाने होंगे. यह बढ़ोतरी दोगुने से भी ज्यादा यानी 121 फीसदी है. इसी तरह 101 से 300 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को मौजूदा दर 5 रुपए 89 पैसे की जगह 9 रुपए 31 पैसे प्रति यूनिट चुकाना होगा. यह बढ़ोतरी 58 फीसदी है. वहीं, 301 से 500 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को 9 रुपए 34 पैसे की जगह 10 रुपए 21 पैसे प्रति यूनिट चुकाने होंगे. यह वृद्धि मात्र 9.3 प्रतिशत है. 500 यूनिट से अधिक बिजली इस्तेमाल करने वालों को प्रति यूनिट दस रुपए चार पैसे की जगह दस रुपए 28 पैसे देने होंगे. यह बढ़ोतरी महज दो फीसदी है. इस तरह, टाटा ने कम बिजली उपभोक्ताओं के लिए उच्च दर वृद्धि और उच्च बिजली उपभोक्ताओं के लिए कम कीमत वृद्धि का प्रस्ताव दिया है.
भारतीय जनता पार्टी की विधायक मनीषा चौधरी ने टाटा पावर द्वारा बिजली दर में वृद्धि करने के प्रस्ताव का विरोध किया. उन्होंने टाटा पावर को पत्र लिखकर बिजली दर में वृद्धि नहीं करने का आग्रह किया. इससे बिजली वृद्धि रुक गई है. मनीष चौधरी ने कहा कि भाजपा हमेशा आम लोगों के लिए खड़ी रही है और ऐसे ही काम करती रहेगी.