Breaking Newsदिल्ली

ओवैसी मदनी के खिलाफ जारी होगा फतवा

जमाअत उलमा ए हिंद ने कहा मुसलमानों को भड़काना बंद करें

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा मोहम्मद पैगंबर पर दिए गए विवादित बयान को लेकर मुसलमानों में ही फूट पड़ गई है. जमाअत उलमा ए हिंद के मौलाना सोहैब कासमी ने कहा कि इस मामले असद्दुदीन ओवैसी और मदनी अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए मुसलमानों को भड़काया है. कासमी ने कहा कि जमाअत उलमा ए हिंद इन दोनों के खिलाफ फतवा (Fatwa will be issued against Owaisi Madani) जारी करेंगे.
ओवैसी- मदनी ने भड़काया

मौलाना कासमी ने कहा कि माफ करने के लिए बड़ा दिल होना चाहिए. कभी-कभी इस्लाम के बारे में जानकारी ना होने के कारण कई बार गैर जरूरी बयान दिए जाते हैं. जमाअत उलमा ए हिंद का यह मानना है कि असदुद्दीन ओवैसी और मोहम्मद अरसद मदनी जैसे लोग आम लोगों को सिर्फ भड़काने का काम करते हैं. जमाअत उलमा ए हिंद जुड़े कारी जलील चिश्ती का कहना है कि हम देश के 20 करोड़ लोगों की नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों की बात करते हैं.

नूपुर को माफ करना चाहिए था

 एक तरफ जहां पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर देश भर में हंगामा है वहीं मुस्लिम संगठन जमात उलमा ए हिंद का कहना है कि नूपुर शर्मा ने माफी मांग ली है इसलिए हमें उसे माफ कर देना चाहिए. जमात उलमा ए हिंद के मौलाना सोहेब कासमी का कहना है कि नूपुर शर्मा के मामले में उनके माफी मांगने के बाद इस्लाम का तकाजा है कि उन्हें माफी दे देनी चाहिए. कासमी का कहना है कि अगर नबी होते तो वे भी माफ कर देते जैसा कि उन्होंने पहले किया है.
फतवे के लिए हस्ताक्षर अभियान
  जमाअत उलेमा ए हिंद असदुद्दीन ओवैसी और मदनी सहित लोगों को भड़काने और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ जल्द ही फतवा जारी करने वाला है और इसके लिए 100 से अधिक देशभर के मौलानाओं के हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं. इनका आरोप है कि ये दूसरे को तो भडकाते हैं जिसका  खामियाजा युवकों को भुगतना पड़ता है. इनके बहकावे में आकर युवक हिंसा करते हुए पकड़े जाते हैं. आरोप है कि इस सरकार के आने के बाद इनकी कमाई बंद हो गई है इसीलिए वे इस तरह की कार्रवाई कर रहे हैं. इन्होंने दंगा भड़काने और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई को भी सही बताया.
बता दें कि मौलाना अरशद मदनी जमाअत उलमा के दूसरे धड़े के मुखिया हैं. देश के 12 राज्यों में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी. झारखंड में हिंसा के दौरान पुलिस की गोली से दो की मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार प्रदर्शनकारियों पर के कठोर कार्रवाई कर रही है. एमआईएमआईएम के अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी और अरशद मदनी ने अनाप-सनाप बयान देकर लोगों को को उकसाया था.  मौलाना कासमी ने कहा कि देश भर में हुआ प्रदर्शन एक एजेंडे के तहत किया गया था.

Related Articles

Back to top button