Breaking News

अंबाला से मुंबई पहुंचने लगे गोखले ब्रिज के गर्डर, स्पेयर पार्ट्स का ढ़ोल बजा कर हुआ स्वागत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. अंधेरी पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाले गोपालकृष्ण गोखले ब्रिज (Gopal Krishna Gokhale Bridge) के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. पंजाब के अंबाला की फैक्ट्री में बन रहे ब्रिज के गर्डर की पहली खेप शनिवार को मुंबई पहुंची. गर्डर का ढ़ोल बजा कर स्वागत किया गया. मनपा का लक्ष्य इस वर्ष कम से कम तीन लेन शुरू करने का है. गोपाल कृष्ण गोखले ब्रिज के बंद होने से अंधेरी पूर्व से पश्चिम जाने वाले नागरिकों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. मनपा का कहना है कि अगस्त में दूसरी खेप आने के बाद ब्रिज के दायें तरफ के हिस्से को जोड़ने का काम शुरू कर दिया जाएगा. (Girder of Gokhale Bridge started reaching Mumbai from Ambala, spare parts were welcomed by playing drums)

1100 टन वजन के लगेंगे गर्डर 

शनिवार को मुंबई पहुंचे गर्डर का वजन 62 टन है. बड़े वाहनों में कुल  1,100 टन वजन के गर्डर मुंबई पहुंचे हैं. मनपा ब्रिज विभाग के अधिकारी का कहना है कि बचे हुए स्पेयर पार्ट्स अगस्त महीने में परियोजना स्थल पर आ जाएंगे. गर्डर की लंबाई 90 मीटर है जिसे जोड़ने का काम रेलवे परिसर में किया जाएगा.

ब्रिज निर्माण के लिए मनपा ने बॉम्बे आईआईटी डिजाइन तैयार की थी. जिसे रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी थी. अंबाला में रेलवे द्वारा अधिकृत कंपनी एचएमएम फैक्ट्री में गर्डर निर्माण किया जा रहा है.

अधिकारी ने बताया कि पहले गर्डर के स्पेयर पार्ट्स का काम पूरा होने के बाद, अंबाला में बाईं ओर (दक्षिणी यानी चर्चगेट की तरफ) दूसरे गर्डर का निर्माण भी जल्द ही शुरू हो जाएगा. उसके लिए लोहा खरीदने की प्रक्रिया चल रही है.  इस दूसरी तरफ के गर्डर के स्पेयर पार्ट्स भी फरवरी 2024 में मुंबई लाए जाएंगे.

सर्विस रोड का निर्माण जारी

मनपा अधिकारी ने कहा कि गोपाल कृष्ण गोखले ब्रिज के लिए सर्विस रोड का काम चल रहा है. इसका 85 प्रतिशत काम कर लिया गया है. सर्विस रोड का बचा हुआ 15 प्रतिशत कार्य भी  जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button