
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मास्क नहीं पहनने वालों पर नहीं लगेगा जुर्माना, इस आशय की मीडिया में आई खबरों पर बीएमसी ने कहा कि फिलहाल अभी मास्क और फाइन दोनों से छुटकारा नहीं मिलने वाला है. हालांकि कोरोना केस कम होने के बाद बीएमसी मास्क पर नहीं पहनने पर लगने वाले फाइन को बंद करने पर विचार कर रही है लेकिन अभी कुछ समय और इंतजार करने बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा. बीएमसी अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि लेकिन चौथी लहर की आशंका के कारण इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि मुंबई वर्ष 2020 में मार्च महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया था. जो अब तक चल रहा था. मास्क नहीं पहनने वाले नागरिकों पर सख्ती के लिए क्लीन अप मार्शल नियुक्त किए गए थे.
बीएमसी की अपील, पहनते रहें मास्क
काकानी न कहा कि कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद पात्र लाभार्थियों ने पहली खुराक का 100 प्रतिशत और दूसरी खुराक का 99 प्रतिशत पूरा कर लिया है. इसलिए बीएमसी कोरोना और ओमाइक्रान वायरस को फैलने से रोकने में सफल रही है. मुंबईकर अपना और अपने परिवार का ख्याल रखने के लिए फेस मास्कप पहनना, हाथ धोना और छह मीटर की दूरी का पालन करते रहें.




