Breaking News

अवैध शेड बचाने मांगा 50 लाख रुपए रिश्वत/ अंधेरी पूर्व विभाग का कार्यकारी अभियंता गिरफ्तार

के ईस्ट विभाग के इक्झक्यूटिव इंजीनियर सतीश पोवार एनसीबी ने दबोचा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगरपालिका में कोरोना काल के दौरान किए गए कार्यों की कैग से जांच कराने का आदेश भी बीएमसी के भ्रष्ट अधिकारियों को रिश्वतखोरी करने से रोकने में सक्षम नहीं है. (50 lakh bribe sought to save illegal shed / Executive Engineer of Andheri East Department arrested)एक कंपनी का अवैध रूप से बनाए गए शेड पर कार्रवाई रोकने के लिए 50 लाख रुपए रिश्वत मांगने वाले बीएमसी के ईस्ट विभाग के कार्यकारी अभियंता को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है.

एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि बीएमसी के पूर्व विभाग के कार्यकारी अभियंता सतीश पोवार ने अवैध रूप से शेड बनाने पर एक कंपनी के अधिकारियों से 50 लाख रुपए की मांग की थी. के पूर्व विभाग ने 13 अक्टूबर को कंपनी को नोटिस भेजी थी. कंपनी ने 19 अक्टूबर को बीएमसी की नोटिस का जवाब भी दिया था. 28 अक्टूबर को बीएमसी अधिकारी अवैध शेड तोड़ने पहुंचे थे. लेकिन रिश्वत के लालच में बिना कार्रवाई किए वापस लौट आए.

कार्रवाई रोकने के लिए सतीश पोवार ने 50 लाख रुपए की मांग की थी. शुक्रवार को देर शाम कंपनी की तरफ से कार्यकारी अभियंता को फोन कर पैसे देने के लिए अपने ऑफिस बुलाया.  पहले से ट्रैप लगाए एसीबी अधिकारियों ने रिश्वत की रकम स्वीकार करते पोवार दबोच लिया.

Related Articles

Back to top button