Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

अगले सप्ताह मुंबई में ओलावृष्टि की चेतावनी, मौसम विभाग ने कहा घर से बाहर निकलते समय बरतें सावधानी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान में भारी बढ़ोतरी हुई है. पारा 36 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. अगले सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. (Hailstorm warning in Mumbai next week, Meteorological Department said, be careful while leaving the house)

तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इसके चलते मौसम विशेषज्ञ जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं. अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मौसम विभाग ने मुंबई में ओलावृष्टि के साथ मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश की संभावना जतायी है. (Hailstorm warning in Mumbai next week, Meteorological Department said, be careful while leaving  the house)

पिछले एक पखवाड़े में महाराष्ट्र में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश हुई थी.  मध्य महाराष्ट्र में एक बार फिर ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण यह स्थिति बनी है.

शहर में बढ़ा हुआ अधिकतम तापमान मुंबईकरों के लिए असहनीय होता जा रहा है. सोमवार को कोलाबा में 33.8 डिग्री सेल्सियस और सांताक्रुज में 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस समय लगातार उमस के कारण लोगों को पसीने से तरबतर होना पड़ रहा है. पिछले तीन दिनों से तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है.

आज (बुधवार) को कोलाबा में 33.6 और सांताक्रुज में 36.2 अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसमें हर दिन कम से कम 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो रही है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. ऐसे में मुंबई में गर्मी और उमस के और बढ़ने का अनुमान है. इसलिए मौसम विभाग ने अनुरोध किया है कि हो सके तो दोपहर के समय घर से बाहर न निकलें.

Related Articles

Back to top button