Breaking Newsमुंबई

वडाला के हाईराइज दोस्ती एम्ब्रोसिया में आग, 26 वीं मंजिल पर लगी आग को बुझाने का प्रयास

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. वडाला पूर्व अंटापहिल बस डिपो के पास दोस्ती एम्ब्रोसिया बिल्डिंग ( Dosti Ambrosia fire) की 26वीं मंजिल पर भीषण आग लगी है जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार आग रात 11.06 बजे लगी थी. (Fire in Wadala’s high rise building Dosti Ambrosia, efforts to extinguish the fire on 26th floor)

फायर ब्रिगेड के अनुसार दोस्ती एम्ब्रोसिया इमारत 38 फ्लोर की है. इसकी 26 वीं मंजिल पर धुंए का गुबार छाया हुआ है. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान इमारत में फंसे निवासियों को निकालने में जुटे हुए हैं.

इस आग  को लेवल वन घोषित किया गया है. आग बुझाने के लिए चार फायर इंजन, फायर टैंकर, 01टीटीएल, 01 जेटी के साथ वाटर टैंकर और एंबुलेंस को भेजा गया है. मौके पर मुंबई पुलिस, फायर ब्रिगेड, मनपा और बेस्ट विद्युत उपक्रम के अधिकारी भी मौजूद हैं. अधिकारी ने बताया कि इमारत में लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आग पर भी काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button