पुराने वार्डों पर चुनाव से शिवसेना में खलबली
उद्धव ठाकरे ने बुलाई अर्जेंट बैठक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
BMC election 2022:मुंबई,शिंदे-फडणवीस (Shinde- Fadnvis Government) सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में वार्ड कंपोजिशन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इस निर्णय से शिवसेना में खलबली मच गई है. सरकार द्वारा वार्ड पुनर्गठन रद्द करते ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई थी जिसमें विचार विमर्श किया गया.
इस नए फैसले का असर अगले कुछ दिनों में बड़े शहरों के नगर निकाय चुनाव और राज्य में स्थानीय निकायों के चुनाव में देखने को मिलेगा. कई क्षेत्रों में राजनीतिक गणना बदलेगी. इस नए बदलाव से मुंबई नगर निगम चुनाव में शिवसेना को बड़ा नुकसान हो सकता है. इसके अलावा मुंबई नगर निगम का चुनाव शिवसेना के लिए प्रतिष्ठा का भी होने जा रहा है, क्योंकि शिवसेना का जन्म मुंबई में हुआ था, इसलिए मुंबई मनपा में अपनी सत्ता बनाए रखना शिवसेना के लिए एक बड़ी चुनौती होने जा रही है.
शिवसेना सूत्रों के अनुसार वार्डों के पुनर्गठन को रद्द करने के तत्काल बाद उद्धव ठाकरे द्वारा मातोश्री आवास पर शिवसेना की तत्काल बैठक बुलाई गई. इस बैठक में शिवसेना मुंबई के सभी बड़े नेता शामिल हुए. बैठक में राज्य सरकार के फैसले का विरोध करने वाले कानूनी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया.
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा मुंबई नगर निकाय चुनाव के निर्णय को रद्द कर दिया गया है. मुंबई में अब वर्ष 2017 के पुनर्गठन के आधार पर चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है. शिंदे सरकार ने मुंबई और अन्य नगर निगमों के सदस्यों की संख्या में भी संशोधन किया है. वार्ड संरचना में संशोधन से अब मुंबई नगर निगम में 236 सदस्यों की जगह 227 सदस्य होंगे.
शिवसेना ने मनपा चुनाव को ध्यान में रख कर वार्डों का नये सिरे से पुनर्गठन किया था. कांग्रेस और भाजपा की आपत्तियों के बाद भी कोई बदलाव नहीं किया गया और उनकी आपत्तियों पर सुनवाई तक नहीं की गई. इससे भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने पर ही पानी फिर गया था.
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कल मुंबई में कांग्रेस के कुछ नेताओं के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. इस बैठक में देवड़ा ने वार्डों के परिसीमन को लेकर कांग्रेस की नाराजगी व्यक्त की, जिसके बाद शिंदे और फडणवीस ने तत्काल महा विकास आघाड़ी सरकार के वार्ड पुनर्गठन को रद्द कर दिया.