मुंबई. राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और फिल्म अभिनेता सलमान खान को मिली धमकी के बाद किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) विश्नोई गैंग के निशाने पर हैं. विश्नोई गैंग की तरफ से शाहरुख खान को धमकी दी गई. इस मामले में मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. (Bishnoi gang now threatens Shahrukh Khan, Mumbai Police registers FIR)
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान को धमकी भरा फोन छत्तीसगढ़ के रायपुर से किया गया है. यह फोन सीधे मुंबई के बांद्रा स्थित पुलिस स्टेशन को किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एक टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी में है, जहां फैजान नाम के एक युवक ने कथित तौर पर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी है.फैजान का स्थान एक सक्रिय फोन नंबर के जरिए पता लगाया गया.
शाहरुख की सुरक्षा बढ़ाई गई
इस धमकी के बाद किंग खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फिल्म अभिनेता जिन्हें उनके प्रशंसक ‘किंग खान’ कहते हैं, पिछले अक्टूबर में जान से मारने की धमकी मिली थी; यह उनकी दो फिल्मों – ‘पठान’ और ‘जवान’ की सफलता के बाद हुआ था. मुंबई पुलिस ने उनके सुरक्षा कवर को बढ़ाते हुए 59 वर्षीय अभिनेता को वाई+ सुरक्षा प्रदान की है. इससे यह सुनिश्चित होता है कि उनके साथ चौबीसों घंटे छह सशस्त्र कर्मी मौजूद रहेंगे; पहले उनके साथ दो सशस्त्र सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे.
‘किंग खान’ को यह धमकी साथी सुपरस्टार सलमान खान को भेजे गए कई धमकी भरे संदेशों के बाद मिली है, जिन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के साथ-साथ अन्य व्यक्तियों द्वारा बार-बार धमकी दी गई है. हालांकि पुलिस पता लगाने में जुटी है कि शाहरुख खान को धमकी देने वाले फैजान का सचमुच में लॉरेंस विश्नोई गैंग से संबंध है या केवल 50 लाख रुपए की वसूली के लिए फोन किया गया है.