Breaking Newsधर्म

श्रीमदद्भागवत कथा में झूम उठे श्रद्धालु

7 दिवसीय भागवत कथा का समापन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बालाजी चेरिटेबल ट्रस्ट  (Balaji charitable trust) के तत्वाधान में आयोजित 7 दिवसीय “गौसवार्थ” श्रीमद्भागवत (Shrimadbhagwat katha) कथा ज्ञान महायज्ञ का समापन हो गया. कथा वाचक प पू. पं.गोपाल शास्त्री महाराज (रीवा) ने (Gopal Shastri ji maharaj) किया. भक्तों ने 22 मई से प्रतिदिन 28 मई तक शाम 4 बजे से 8:30 बजे तक मधुर भजनों के साथ कथा का भरपूर आनंद लिया. चित्रकूट के पवित्र धाम से गायक पंडित अभय पांडे और उनकी टीम ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. श्रोताओं में भक्ति रस का मधुर आनंद इस भव्य पंडाल में दिखाई दिया.

गौरतलब है की वापी स्थित गुंजन में माता अंबा के पवित्र प्रांगण में गौसेवा के उद्देश्य हेतु कथा का आयोजन किया गया था. बालाजी चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सहायता चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से छठे दिन कृष्ण रुक्मिणी विवाह प्रसंग के दौरान कपराडा के गरीब वनवासी जोड़े का विवाह वैदिक मंत्रोच्चार तथा सनातन पद्धति द्वारा विधिवत संपन्न कराया गया. सातवें दिन द्वारका लीला एवं कृष्ण सुदामा प्रसंग को लाइव देख श्रोता भाव विभोर हो गए. इस विवाह में वापी से पधारे लगभग सभी श्रोताओं ने यथाशक्ति कन्यादान में सहयोग और आशीर्वाद दिया.

संस्था के संपूर्णानंद तिवारी, गजेंद्र सोनी, अजय डांगे, कृष्ण मिश्र , यज्ञाचार्य पं.गोपाल जी महाराज , रमेश नंदानिया ,सुनील स्वामी ,अवधेश सिंह , मोंटी अरोरा , राजू तेवर ,प्रदीप पटेल , रोहित सिंह , रंजीत यादव , सुनील यादव , जे पी वर्मा समेत सभी सभासदों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Related Articles

Back to top button