Breaking Newsदिल्लीदेश
मुफ्त नहीं मिलेगी कोरोना की तीसरी डोज
चुकाने होंगे 225 रुपए, कंपनियों ने घटाए दाम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. हर दिन कोरोना के नये वेरिएंट से दुनिया में खलबली मची हुई है. कोरोना संक्रमण रोकने के टीके से बेहतर उपाय भी नहीं है, इसलिए सरकार कोरोनारोधी टीके की तीसरी डोज लगाने के लिए राह आसान कर दिया है. लेकिन पहले मुफ्त टीका लेने वाले को तीसरे डोज के लिए 225 रुपए चुकाने होंगे. तीसरा यानी प्रिकाउशन डोज के लिए सरकार ने नियम और शर्तों को जारी कर दिया है.
18 वर्ष से उपर सभी ले सकते हैं तीसरी खुराक
तीसरी डोज केवल उन्हीं लोगों को मिलेगी जिनकी आयु 18 वर्ष से उपर है. वैक्सीन की दूसरी डोज 9 महीने पहले अथवा 39 सप्ताह पूर्व ली है. उन्हीं को प्रिकाउशन डोज मिलेगा. केंद्र सरकार से बातचीत के बाद वैक्सीन बनाने वाली सिरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक ने अपनी वैक्सीन की कीमतें घटा कर 225 रुपए करने पर सहमत हुए हैं.
सिरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदर पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि सरकार से बातचीत के बाद प्राइवेट अस्पतालों में कोविशील्ड की कीमत को 600 रुपए से कम कर 225 रुपए की गई है. इसी तरह बायोटेक की वैक्सीन जिसकी कीमत 1200 रुपए थी उसकी भी कीमत कम कर 225 रुपए पर लाया गया है.
आज से ही ले सकते हैं टीके
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार प्रीकाउशन डोज आज से लिया जा सकता है. 15 वर्ष से अधिक आयु के लोगों ने कोरोनारोधी टीके का एक डोज ले चुके हैं. 83 प्रतिशत नागरिकों ने कोरोना की दोनों खुराक ले चुके हैं.
टीके लगवाने देना होगा सर्विस टैक्स
प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगवाने जाने वालों को 225 रुपए के अलावा 150 रुपए सर्विस टैक्स भी देना पड़ेगा. हालांकि यह सर्विस टैक्स 150 रुपए से अधिक नहीं होगा. देश भर में अब तक टीके की 185 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है.