Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ
उत्तर प्रदेश में तैयार हुई 25 नये माफियाओं की सूची, माफियाओं को बिलकुल बख्शने के मूड में नहीं योगी सरकार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. अतीक अहमद (Atiq Ahmad) हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार Yogi Government) प्रदेश में राजनीतिक शरण में फल फूल रहे माफियाओं को बिल्कुल बख्शने के मूड में नहीं है.( List of 25 new mafias prepared in Uttar Pradesh, Yogi government is not in the mood to spare mafias at all)
आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने 25 नये माफियाओं की सूची तैयार की है. अब सूचीबद्ध किए इन माफियाओं की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. नये सूचीबद्ध किए गए बदमाशों के साथ यूपी में माफियाओं की कुल संख्या 64 हो गई है.
यूपी में 25 नए माफिया सूचीबद्ध
योगी सरकार 2.0 में 25 नए माफिया सूचीबद्ध किए गए हैं. जिनमें भदोही की ज्ञानपुर सीट से चार बार विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा (Vijay Mishra), सहारनपुर निवासी बसपा के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल उर्फ बाला, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश सुनील राठी, बदन सिंह उर्फ बद्दो व अंबेडकरनगर के अजय सिपाही समेत अन्य बदमाशों को शामिल किया गया है.
माफियाओं पर STF की कड़ी नजर
सूचीबद्ध माफिया की गतिविधियों पर एसटीएफ व जिला पुलिस कड़ी नजर रखती है. शासन स्तर से पहले अनुमोदित 25 सूचीबद्ध माफिया में माफिया मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील उर्फ मूंछ, सीरियल किलर सलीम, रुस्तम व सोहराब समेत अन्य कुख्यातों के नाम शामिल थे.
यूपी में कुल 64 सूचीबद्ध माफिया
मेरठ जोन के उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत उर्फ विक्की, हाजी इकबाल उर्फ बाला, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा व विनय त्यागी उर्फ टिंकू, आगरा जोन के अनिल चौधरी व ऋषि कुमार शर्मा, बरेली जोन के एजाज, कानपुर जोन के अनुपम दुबे माफियाओं की सूची में हैं.
लखनऊ जोन के खान मुबारक, अजय प्रताप सिंह उर्फ अजय सिपाही, संजय सिंह सिंघाला, अतुल वर्मा, मु.सहीम उर्फ कासिम, प्रयागराज जोन के डब्बू सिंह उर्फ प्रदीप सिंह, सुधाकर सिंह, गुड्डू सिंह, अनूप सिंह, वाराणसी जोन के मुख्तार अंसारी, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, विजय मिश्रा, ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अखंड प्रताप सिंह, रमेश सिंह उर्फ काका
गोरखपुर जोन के माफिया
गोरखपुर जोन से राजन तिवारी, संजीव द्विवेदी उर्फ रामू द्विवेदी, राकेश यादव, सुधीर कुमार सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, रिजवान जहीर, देवेन्द्र सिंह,
गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के सुंदर भाटी, सिंहराज भाटी, अमित कसाना, अनिल भाटी, रणदीप भाटी, मनोज उर्फ आसे, अनिल माफियाओं की लिस्ट में हैं.