Breaking Newsमुंबई

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (पुष्पा) गिरफ्तार प्रीमियर के भगदड़ में हुई थी महिला की मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
हैदराबाद. दक्षिण भारत के सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुष्पा द राइज सिनेमा के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में यह गिरफ्तारी हुई है. (South superstar Allu Arjun (Pushpa) arrested by Haidrabad police, woman died in stampede at pushpa the Rising premiere) 
फिल्म पुष्पा के जरिए कमाई का रिकॉर्ड बनाने वाले अल्लू अर्जुन की भले ही पर्दे पर पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई हो लेकिन असल जिंदगी में पुष्पा अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है. फिलहाल साउथ के सबसे फेमस एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस की हिरासत में हैं.
हैदराबाद के एक सिनेमा हाल में पुष्पा के प्रीमियर के दौरान भगदड़ से एक महिला की मृत्यु हो गई थी, अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने जांच की. उसके बाद गिरफ्तारी की गई.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी असाधारण घटना है.
हैदराबाद पुलिस ने जीरो टॉलरेंस दिखाते हुए बिना परमिशन प्रीमियर करने और हादसा होने पर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया है. एक तरफ उनकी फिल्म पुष्पा द राइजिंग दुनिया भर में तहलका मचाए हुए है वहीं अल्लू अर्जुन जेल में भेज दिए गए हैं.
महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन ने महिला के परिवार को 25 लाख रुपए देने का निर्णय लिया था. लेकिन सवाल हैदराबाद पुलिस पर भी उठ रहा है कि जब फिल्म बिना अनुमति के प्रीमियर किया जा रहा था तो उसे होने क्यों दिया. प्रीमियर देखने जब हजारों की भीड़ जुट रही थी तब पुलिस क्यों तमाशबीन हुई थी.

Related Articles

Back to top button