Breaking News
दुर्घटना में भाजपा विधायक के बेटे सहित 7 मेडिकल छात्रों की मौत
मेघे मेडिकल कॉलेज वर्धा के थे छात्र

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
7 Medical Students Killed : महाराष्ट्र के वर्धा (Wardha District) जिले में दर्दनाक हादसा (Accident)सामने आया है. सड़क दुर्घटना म़े भाजपा (Bjp Mla Vijay Rahangadle Son, Aavishkar Rahangadle) विधायक के बेटे सहित 7 मेडिकल छात्रों की मौत (7 Student’s Killed) से हाहाकार मच गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक सेलसुरा (Selsura) शिवार से गुजरते समय जंगली जानवर को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो पुल को तोड़ते हुए खाई में जा गिरी जिसमें सभी की मौत हो गई. यह हादसा रात 11.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग तुलजापुर पर सेलसुरा के पास हुआ.को हुआ जब छात्र खाना खाकर कॉलेज होस्टल वापस आ रहे थे. परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र खाना खाने गए थे.
छात्र सवांगी के मेघे मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस (Mbbs) की पढाई करते थे. मृतकों में तिरोड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक विजय रहांगदले का बेटा आविष्कार रहांगदले भी है.
अन्य सभी मृतकों की पहचान नाम नीरज चौहान ,नीतीश सिंह, विवेक नंदन , प्रत्युष सिंह ,शुभम जायसवाल पवन शक्ति के रूप में हुई है. सभी छात्रों की आयु 25 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है. वर्धा के एसपी प्रशांत होलकर ने यह जानकारी दी.




