बड़ी खबर, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस की बड़ी उछाल, दर्ज किए गए 10,000 केस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कोरोना वायरस को लेकर अब ड़राने वाली खबर आ रही है. भारत में आज 10,158 कोविड केस दर्ज किए गए.(Big jump of corona virus in India in one day, Record 10,000 cases)
कल के मुकाबले कोरोना केस में 30 प्रतिशत से अधिक उछाल से एक्टिव मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. देश अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 44,998 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई आज की के अनुसार बुधवार से कोरोना वायरस संक्रमण में तेज उछाल देखने को मिल रहा है. कल देश भर में 7,830
मामलों की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. लेकिन एक दिन बाद यह संख्या बढ़ कर 10,158 हो गई जो चिंता का विषय है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4,42,10,127 हो गया है.
दैनिक सकारात्मकता दर 4.42 फीसदी जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 4.02 प्रतिशत थी.
अब संक्रमण दर का कुल 0.10 प्रतिशत हो गया है.
हालांकि राष्ट्रव्यापी COVID-19 रिकवरी रेट 98.71 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मृत्यु दर 1.19 फीसदी दर्ज की गई है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि कोविड एंडेमिक स्टेज में प्रवेश कर चुका है. भारत में अगले 10-12 दिनों तक कोरोना के मामले बढ़ेंगे, जिसके बाद संक्रमण की दर कम होने लगेगा. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण कुछ विशेष स्थानीय इलाकों तक सीमित है. जबकि महामारी में यह बड़े क्षेत्र तक फैलता है. यहां तक कि दुनिया भर में इसका पसार हो जाता है.
फिलहाल देश में ओमिक्रॉन का XBB.1.16 सबवैरिएंट के कारण उछाल देखा जा रहा है. इससे ड़रने की जरूरत नहीं है. कोरोना की वैक्सीन इस पर प्रभावी है.सब वैरिएंट फरवरी में 21.6% जबकि मार्च में 35.8% हो गया. लेकिन अस्पताल में भर्ती या मृत्यु की कोई घटना नहीं हुई.




