Breaking Newsमुंबई

मुंबई का ईडी दफ्तर जल कर राख, अब तक बुझाई जा रही आग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई। दक्षिण मुंबई के ‘बैलार्ड एस्टेट’ इलाके में शनिवार देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में भीषण आग लग गई. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। (Mumbai’s ED office burnt to ashes, fire is still being extinguished)

शनिवार देर रात दो बजकर 31 मिनट पर दमकल विभाग को करीम भाई रोड पर ग्रैंड होटल के पास बहुमंजिला इमारत ‘कैसर-ए-हिंद’ में आग लगने की सूचना मिली।  पांच मंजिला इमारत के चौथे मंजिल के प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस में आग लगने की जानकारी सामने आने के बाद फायर ब्रिगेड तुरंत 12 दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचा।

आग को बढ़ते देख इसे लेवल-3 की श्रेणी की आग घोषित किया गया। दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष ने पुष्टि की कि करीब साढ़े तीन बजे आग ‘स्तर-2′ तक बढ़ गई जिसे आम तौर पर भीषण आग माना जाता है।

एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि आग पांच मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर लगी थी जिसकी चपेट में पांचवीं मंजिल भी आ गई। अधिकारी ने बताया कि 12 दमकल गाड़ियां, छह टैंकर, एक बचाव वैन, एक त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और एक एम्बुलेंस समेत अन्य राहत संसाधनों को मौके पर तैनात किया गया है। रविवार दोपहर 12 बजे आग को चारों तरफ से कवर कर लिया गया है।

फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग में ऑफिस फाइलें, फर्नीचर  जल गए हैं। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। देर रात इमारत में ज्यादा लोग मौजूद नहीं होने के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग क्यों और कैसे लगी मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड इसकी जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button