Breaking Newsबिहारविज्ञान

बिहार में सोने की खान में करोड़ों टन सोना मौजूद

देश में मौजूद कुल सोने का 44 प्रतिशत सोना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

पटना. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने बिहार के जमुई  (Jamui (जिले में बड़ी सोने की खान (Gold mines) का पता लगाया है. 37.6 टन खनिज युक्त अयस्क सहित कुल 222.88 मिलियन टन (एक मिलियन = 10 लाख) सोने का भंडार मौजूद है.

जीएसआई के सर्वेक्षण के बाद बिहार सरकार ने जमुई जिले में देश के सबसे बड़े सोने के भंडार की खोज के लिए अनुमति दे दी है. इसकी जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को दी है. अधिकारी के अनुसार बिहार में इतना सोना मिला है कि वह समृद्ध हो जाएगा.

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के अनुसार, जमुई जिले में 37.6 टन खनिज युक्त अयस्क सहित लगभग 222.88 मिलियन टन सोने का भंडार मौजूद है. जमुई में सोने के भंडार की खोज के लिए “खान और भूविज्ञान विभाग जीएसआई और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) सहित जांच में लगी एजेंसियों के साथ विचार कर रहा है. बिहार में मिला सोना देश में मौजूद कुल सोने का 44 प्रतिशत आंका गया है.

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसको लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव सह खान आयुक्त हरजोत कौर बम्हरा ने बताया कि, “जीएसआई के निष्कर्षों का विश्लेषण करने के बाद परामर्श प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें जमुई जिले में करमाटिया, झाझा और सोनो जैसे क्षेत्रों में सोने की उपस्थिति का संकेत मिला था.

Related Articles

Back to top button