Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

अगस्त से शुरु होगी डबल डेकर एसी बस सेवा

बेस्ट दिन के मौके पर लांच करने की योजना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगर पालिका का बेस्ट उपक्रम जल्द ही मुंबईकरों की सेवा में इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बस लांच (Double decker Electric AC bus service will start from August) करने जा रहा है. बेस्ट बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है.
यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए बेस्ट पहल के माध्यम से यात्रियों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इसी तरह यात्रियों की बढ़ती संख्या और यात्रा की गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर एसी डबल डे डेकर बसों को अपने बेड़े में शामिल किया जाएगा. अगस्त माह में बेस्ट डे के मौके पर डबल डेकर एसी बसों के बेस्ट बेड़े में शामिल होंगी.
डबल डेकर बस बेड़े में प्रवेश करने के बाद बस का ट्रायल किया जाएगा.  सभी टेस्ट पूरे होने के बाद बस को यात्रियों की सेवा में लाया जाएगा. BEST के पास वर्तमान में कुल 45 डबल डेकर बसें हैं. बेस्ट की साधारण बस की यात्री क्षमता 54 है, जबकि डबल डेकर बस में 74 यात्रियों की क्षमता है.
बेस्ट की नई डबल डेकर बस भारत 6 कैटेगरी की हैं. इस बस में दो ऑटोमेटिक दरवाजे हैं. इन दरवाजों पर ड्राइवर का पूरा नियंत्रण होगा. बस में सीसीटीवी कैमरा भी होगा और बस के गियर ऑटोमेटिक होंगे. ऐसी करीब 900 बसें बेस्ट किराए पर लेगा. साथ ही इन बसों को चार्ज करने के लिए मुंबई में 50 जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
वर्तमान में बेस्ट के पास कुल 45 डबल डेकर बसें हैं. अब यात्रियों की सेवा में एसी डबल डेकर बस शुरू की जाएगी. उम्मीद है कि मुंबईकर अगले अगस्त से एसी डबल डे बस का लाभ उठा सकेंगे.

Related Articles

Back to top button