Breaking Newsमुंबई

मनपा अधिकारियों के साथ मारपीट, सायन कोलीवाड़ा से भाजपा विधायक तमिल सेल्वन को 6 महीने जेल की सजा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मनपा अधिकारियों की पिटाई करने के आरोप में सत्र न्यायालय ने सायन कोलीवाड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक तमिल सेल्वन को 6 महीने जेल की सजा सुनाई है. (Assault BMC officials BJP MLA from Sion Koliwada Tamil Selvan sentenced to 6 months in jail)

गुरुतेग बहादुर नगर में अतिरनाक घोषित की गई इमारतों के निवासियों को खाली कराने की नोटिस देने के बाद भी निवासी अपना घर खाली करने को तैयार नहीं थे. वर्ष 2017 में मनपा एफ उत्तर विभाग के अधिकारी वहां की 23 इमारतों का बिजली पानी काटने पहुंचे थे. निवासियों ने इसका विरोध किया. बिजली पानी काटे जाने की खबर पर पहुंचे भाजपा विधायक कैप्टन तमिल सेल्वन ने अधिकारियों से वापस जाने के लिए कहा.

अधिकारियों ने समझाया कि इमारत बहुत ख़तरनाक हो गई है, अभी खाली नहीं कराया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है. नोंकझोंक के बीच विधायक मनपा अधिकारियों से भिड़ गए. उनके साथ हाथापाई करने लगे. एक अधिकारी को चोटें आई. मनपा अधिकारियों की शिकायत पर अंटापहिल पुलिस ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंटापहिल पुलिस स्टेशन का घेराव कर नारेबाजी करने लगे. हालांकि तब से तमिल सेल्वन जमानत पर थे. सत्र न्यायालय ने सोमवार को तमिल सेल्वन को 6 महीने जेल की सजा सुनाई है.

Related Articles

Back to top button