Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
Mumbai में 7 जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा
फायनेंस कंपनी इंडिया बुल्स में भी रेड

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के डी कंपनी केस (D-Company Case) मनी लॉंड्रिंग केस में 7 जगहों में ED की छापा मारा है. इस केस में कई दिनों से ED की टीमें उन घरों में पहुंच रही है जिन जिन लोगों का तार डी कंपनी से तार जुड़े हैं ऐसा बताया जा रहा है. जबकि एक अलग मामले में आज ED ने इंडिया बुल्स के फाइनेंस विभाग में भी छापा मारा है.
अभी लगभग 6 दिन पहले भी 15 फरवरी को अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और उसकी डी कंपनी (D-Company) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपना शिकंजा कसते हुए मुंबई में डी कंपनी से जुड़े 10 ठिकानों पर छापा मारा था.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाल ही में डी कंपनी के खिलाफ पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया था. इसके बाद छापे की यह कार्रवाई हुई, दाऊद की डी कंपनी वसूली और हवाला कारोबार में संलिप्त है. ईडी की यह छापेमारी मुंबई के मध्य एवं दक्षिणी इलाके में हुई थी, बताया जाता है कि इन्हीं इलाकों में डी कंपनी ज्यादा सक्रिय रही है.
ईडी ने दाऊद के गुर्गे इकबाल मिर्ची की संपत्तियों को जब्त करने के बाद डी-कंपनी के खिलाफ 2018-19 में जांच शुरू की थी. इकबाल मिर्ची, दाऊद का करीबी सहयोगी था. कहा जाता है कि मिर्ची ही भारत में दाऊद का ड्रग का बिजनेस संभालता था और साल 2013 में लंदन में उसकी मौत हो गई.