Breaking Newsमुंबई
गोरेगांव पूर्व के खड़कपाडा फर्नीचर मार्केट में भीषण आग तीन लेवल की आग घोषित, आग बुझाने दमकल विभाग ने झोंकी ताकत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. गोरेगांव पूर्व के खड़कपाडा रहेजा बिल्डिंग स्थित फर्नीचर मार्केट में लगी आग विकराल हो गई है. आग फैलती देख इसे तीन लेवल की आग घोषित की की गई है. दमकल विभाग आग बुझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.( Huge fire in Khadakpada Furniture Market in Goregaon East, fire declared at three levels, fire brigade deployed forces to extinguish the fire)
मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार आग शनिवार 11.19 बजे लगी थी. सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने लोगों को बाहर निकाल कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आग फर्नीचर बाजार में ग्राउंड फ्लोर में बने फर्नीचर दुकानों लगी है. जो कि फैल कर लगभग 2000X2000 वर्ग मीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है. इस आग में लकड़ी के फर्नीचर, प्लास्टिक सामग्री, स्कैप सामग्री, थर्मोकोल, प्लाईवुड आदि के 5-6 तक फैल चुकी है. दुकानों में रखे सामान जल रहे हैं.
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड 4 उच्च दाब लाइनें और 5 बड़ी हौज लाइनों का उपयोग कर रहा है. इसके अलावा 12 फायर इंजन, डब्ल्यूक्यूआरवी, क्यूआरवी, 11 जेटी, 3 एडब्ल्यूटीटी, रोबो, बीए वैन, सीपी, डब्ल्यूटीवी साइट पर लगाए गए हैं. पांच से दमकल केंद्रों से अग्नि शमन वाहन बुलाए गए हैं. अधिकारी का कहना है कि अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.