वर्ली आग में झुलसने से एक परिवार की दो महिलाओं की मौत
सोमवार को घर की एसी में लगी थी आग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. वर्ली के मरीन मेंशन चाल (Marine Mention chawal Fire) में सोमवार दोपहर लगी आग में एक ही परिवार के चार सदस्य बुरी तरह झुलस गए थे. जिनमें से दो महिलाओं की मौत हो गई. बीएमसी के आपातकालीन प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के एयरकंडीशन में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी. सभी घायलों को कस्तूरबा अस्पताल ले जाया गया था. जिसमें से एक महिला को भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया था.
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि मरीन मेंशन चाल के एक दो मंजिला घर में दोपहर 2.53 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर आग बुझाने पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने घर के सभी चारों सदस्यों को निकाल कर कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया था.
बीएमसी के अनुसार कस्तूरबा अस्पताल के डॉक्टर शाह ने घायल अवस्था में लाए गए चार सदस्यों में से एक महिला को भर्ती करने से पूर्व ही मृत घोषित कर दिया. मृत महिला का नाम लक्ष्मी तेजा राठोड (50) है. आग में बुरी तरह से झुलसी दूसरी महिला मधु तेजा राठोड (38) की मौत बुधवार को हो गई. परिवार के पुरुष सदस्य धीरज राठोड (41) तेजा काला राठोड (71) की हालत स्थिर बनी हुई है.