मध्य रेलवे की चलती लोकल में चाकू मारकर यात्री की हत्या
यात्रियों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मध्य रेलवे ( Murder in Running local Train) की चलती लोकल में एक यात्री की चाकू मारकर हत्या कर देने की चौंका देने वाली घटना सामने आई है. इस पूरी घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसे किसी यात्री ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया है. लोकल में बैठे यात्री को नशे में धुत एक युवक धमका रहा है. युवक ने यात्री को पहले बेल्ट से पीटा और उसके बाद चाकू निकाल कर पेट में घोंप दिया. चलती लोकल में यात्री की हत्या का वीडियो देख कर हर कोई दंग है. वहीं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. (Passenger murdered by stabbing in a moving local of Central Railway)
लोकल में यह घटना 27 अप्रैल को वासिंद और खडवली रेलवे स्टेशन (washind -Khadawali station) के बीच हुई. मारे गए यात्री का नाम दत्तात्रेय भोईर है. वह शाहपुर के पास सजीवली गांव का रहने वाला था. हालांकि यात्रियों ने हिम्मत दिखाई और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. उनके खिलाफ कल्याण जीआरपी स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.




