Breaking Newsमहाराष्ट्रव्यापार
तीन गुना बढ़ी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री
आसमान पर पेट्रोल, डीजल की कीमतें

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पेट्रोल,डीजल की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. 22 मार्च से पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ने शुरु हुए थे जो हनुमान जी की पूंछ की तरह बढ़ते ही जा रहे हैं. पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ने से लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ रहा है.
पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की रिटेल बिक्री ने 4 लाख का आंकड़ा पार कर लिया. इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे ज्यादा बिक्री दुपहिया वाहनों की हुई. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने यह आंकड़ा जारी किया है. आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020-21 की तुलना में 2021-22 में
इलेक्ट्रिक वाहनों की खुदरा बिक्री तीन गुना बढ़ कर 4 लाख 29 हजार 217 यूनिट पर पहुंच गई है.
इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने 15,198 वाहनों की बिक्री कर सबसे आगे रहा. बाजार में टाटा की हिस्सेदारी 85.37 % है. पिछले वर्ष 41 हजार 46 इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी जो वर्तमान आर्थिक वर्ष में बढ़ कर 2 लाख 31 हजार 338 यूनिट को पार कर गया है. इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों के सेगमेंट में 65,330 यूनिट की बिक्री कर अव्वल स्थान हासिल किया है. कंपनी का बाजार में 28.23% हिस्सा रहा है.
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. पेट्रोल 120 रुपये के करीब पहुंच गया है तो वहीं डीजल की कीमतें भी प्रति लीटर 100 रुपये हो गई हैं. इस कारण से लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ हो रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें भी इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदारी के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों से पर्यावरण को नुक्सान नहीं पहुंचता है. इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सरकार 50 हजार रुपए तक सब्सिडी भी दे रही है. वाहनों की चार्जिंग के लिए भी जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं.